मुंबई: दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर राम वहीं सांई पल्लवी सीता और केजीएफ स्टार यश रावण का किरदार प्ले करेंगे. अब हाल ही में खबर आई है कि एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह फिल्म में रावण की बहन शूर्पणखा का रोल प्ले कर सकती हैं. जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक रकुल प्रीत सिंह से शूर्पणखा के रोल के लिए बातचीत चल रही है.
शादी के बाद शुरु करेंगी शूटिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक नितेश तिवारी और रकुल प्रीत सिंह की बीच इस रोल को लेकर बातचीत चल रही है. चूंकी शूर्पणखा 'रामायण' का एक खास किरदार है इसी की वजह से भगवान राम और रावण के बीच युद्ध शुरु हुआ था. इसीलिए इस रोल के लिए रकुल ने अभी से लुक टेस्ट वगैरह भी दे दिए हैं. अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक रहा तो रामायण पहला प्रोजेक्ट होगा जिसकी शूटिंग रकुल अपनी शादी के बाद शुरु करेंगी. दरअसल रकुल और जैकी भगनानी शादी करने जा रहे हैं. वे 21 फरवरी के आसपास गोवा में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
दिवाली 2024 तक फ्लोर पर जाएगी फिल्म
बताते चलें कि रामायण को दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं वहीं इसमें राम का लीड रोल रणबीर कपूर प्ले करेंगे. साईं पल्लवी सीता, सनी देओल हनुमान और यश रावण के रुप में नजर आएंगे. रामायण मार्च 2024 तक फ्लोर पर जा सकती है. वहीं दिवाली 2025 तक फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद है.