मुंबई : रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा में शादी रचाकर अब अपने घर मुंबई लौट चुके हैं. कपल को यहां मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. वहीं, न्यूलीवेड कपल ने एयरपोर्ट पर पैप्स का मुंह मीठा कराया है. रकुल और जैकी ने एयरपोर्ट पर आकर पैप्स का अभिवादन किया और फिर उन्हें मिठाई के डिब्बे बांटे. रकुल और जैकी आज सुबह ही गोवा से मुंबई के लिए रवाना हुए थे. कपल ने बीती 21 फरवरी को गोवा की शानदार लोकेशन पर शादी रचाई है. रकुल और जैकी की शादी में कई स्टार गेस्ट भी शामिल हुए थे.
खूबसूरत लुक में न्यूलीवेड स्पॉट
गोवा से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं रकुल को मस्टर्ड रंग के अनारकली टाइप सूट में देखा जा रहा है. रकुल ने बालों को खुला छोड़ा हुआ है और उन्हें दो पार्ट में डिवाइड किया हुआ है. रकुल के शादी के चूड़े से भरे हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगी हुई है. वेडिंग सेंडल के साथ-साथ रकुल ने अपने सूट पर गोल्डन रंग का दुपट्टा डाला हुआ है. वहीं, बात करें घोड़ी चढ़ चुके जैकी ने क्रीम रंग का कुर्ता और उस पर चूड़ीदार पायजामा पहना हुआ है.
इससे पहले, गोवा से निकलने स पहले रकुल और जैकी ने वहां भी पैप्स को शादी की बधाईयां देने पर थैंक्यू कहा था. बता दें, गोवा से निकलने से पहले रकुल-जैकी ने मिलकर अपनी शादी का एक शानदार और यादगार वीडियो शेयर किया था, जिसमें मेहंदी, हल्दी, संगीत, ब्राइडल एंट्री और सात फेरे तक की एक-एक खूबसूरत झलक शामिल है. इस वीडियो पर रकुल के फैंस ने खूब प्यार बरसाया और कमेंट्स बॉक्स को रेड हार्ट इमोजी से भर दिया है. इतना ही नहीं कई कपल ने भी रकुल-जैकी को शादी की ढेरों बधाईयां दीं.