मुंबई : बॉलीवुड के शानदार एक्टर राजकुमार राव अपनी अगली फिल्म 'श्री' से चर्चा में हैं. 'श्री' एक मशहूर बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक है. इस फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है और राजकुमार राव फिल्म में इस बिजनेसमैन का रोल प्ले करने जा रहे हैं. अब इस बायोपिक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक का टाइटल और रिलीज डेट दोनों ही बदले जा चुके हैं. अब टी-सीरीज ने अपनी इस बायोपिक के नए नाम और रिलीज डेट का एलान किया है.
जानें क्या है फिल्म का नया नाम और रिलीड डेट
टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की ताजा अपडेट शेयर कर लिखा है, मशहूर उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक का नाम अब श्री से श्रीकांत किया जाता है और यह अक्षय तृतीया के दिन 10 मई 2024 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी'. बता दें, इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका अहम रोल में होंगी और साथ ही अलाया एफ को भी फिल्म में जगह दी गई है.
इन स्टारकास्ट के अलावा बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में एक्टिव एक्टर शरद केलकर भी खास रोल में होंगे. इस फिल्म को तुषार हीरानंदानी डायरेक्ट कर रहे हैं और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी इसके प्रोड्यूसर हैं.
बता दें, राजकुमार राव को पिछली बार फिल्म भीड़ (2023) में देखा गया था, जोकि कोरोनाकाल पर बेस्ड थी. श्रीकांत के साथ-साथ राजकुमार एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही, स्त्री 2 और 'भाभी 2' के नाम मशहूर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आएंगे.