मुंबई: साउथ मेगास्टार रजनीकांत को हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात का गोल्डन वीजा प्रदान किया गया. जिससे सुपरस्टार को काफी खुशी हुई, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रजनीकांत अपने इस अचीवमेंट का बखान कर रहे हैं. वायरल वीडियो में रजनीकांत ने अपने फैंस को बताया कि उन्हें यूएई का गोल्डन वीजा मिल गया है और इसके लिए वे गवर्नमेंट ऑफ यूएई को धन्यवाद कहना कह रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है ये गोल्डन वीजा और क्या है इसकी खासियत?
यूएई गवर्नमेंट ने किया सम्मानित
सुपरस्टार रजनीकांत को अबू धाबी सरकार ने यूएई गोल्डन वीजा से सम्मानित किया. अबू धाबी एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य और अबू धाबी गर्वनमेंट के कल्चरल और टूरिस्ट डिपार्टमेंट के अध्यक्ष मोहम्मद खलीफा अल मुबारक ने अबू धाबी में डीसीटी मुख्यालय में आयोजित एक इवेंट में सुपरस्टार को अमीरात आईडी सौंपी. प्रमुख एनआरआई और अबू धाबी चैंबर के उपाध्यक्ष यूसुफ अली एमए भी यहां उपस्थित रहे.
सुपरस्टार ने यूएई गवर्नमेंट का किया धन्यवाद
यूएई से गोल्डन वीजा मिलने पर रजनीकांत ने यूएई गवर्नमेंट को धन्यवाद दिया. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रजनीकांत ने कहा, 'मैं अबू धाबी सरकार से प्रतिष्ठित यूएई गोल्डन वीजा प्राप्त करके बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. अबू धाबी सरकार को मेरा हार्दिक धन्यवाद और मेरे अच्छे दोस्त लुलु ग्रुप के सीएमडी श्री यूसुफ अली एमए को भी इस वीजा की सुविधा देने और इतना सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद'.
गोल्डन वीजा की खासियत
यूएई सरकार का गोल्डन वीजा काफी पावरफुल माना जाता है जो हर किसी को नहीं मिलता. इसके भी अपने पैमाने होते हैं, यह खास शख्सियतों को ही दिया जाता है. जो कभी भी, किसी भी समय दुबई आ-जा सकता है. गोल्डन वीजा करीब 5 से 10 साल तक के लिए दिया जाता है. भारत में कई बड़ी हस्तियों के पास गोल्डन वीजा है जिनमें सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार, शाहरुख खान, संजय दत्त, सानिया मिर्जा, कृति सेनन, रणवीर सिंह, कमल हासन, सुनील शेट्टी, जैसे सितारों के नाम शामिल हैं.
रजनीकांत ने किए बीएपीएस हिंदू मंदिर के दर्शन
रजनीकांत अपनी आने वाली फिल्म वेट्टैयान की शूटिंग खत्म करने के बाद अबू धाबी आए. सुपरस्टार ने अबू धाबी में कैबिनेट सदस्य और यूएई मिनिस्टर शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान से भी मुलाकात की. जिसके बाद रजनीकांत ने हाल ही में बने बीएपीएस हिंदू मंदिर के दर्शन किए और अबू धाबी में शेख जायद ग्रैंड मस्जिद भी गए.