हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत संघी कमेंट को लेकर बेटी ऐश्वर्या के बयान को लेकर बचाव करते नजर आए. सफाई देने के साथ ही थलाइवर ने ऐश्वर्या के उस बयान से जुड़े विवाद को लेकर बात की, जिसमें ऐश्वर्या यह कहती नजर आ रही हैं कि उनके पिता संघी नहीं हैं. ऐश्वर्या ने यह कमेंट अपकमिंग फिल्म 'लाल सलाम' के ऑडियो लॉन्च के दौरान की थी.
'संघी' कमेंट पर बेटी ऐश्वर्या के बचाव में उतरे 'थलाइवा' रजनीकांत, बोले- उनका इरादा ... - रजनीकांत बेटी ऐश्वर्या कमेंट
Rajinikanth Defends Daughter Aishwarya : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अपनी बेटी ऐश्वर्या का 'संघी' कमेंट को लेकर बचाव करते नजर आए. इस दौरान 'थलाइवर' ने बताया कि उनकी बेटी का इरादा अपमान करने का नहीं था. जानिए साउथ सुपरस्टार ने और क्या कहा?.
Etv Bharat
Published : Jan 29, 2024, 4:22 PM IST
हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत संघी कमेंट को लेकर बेटी ऐश्वर्या के बयान को लेकर बचाव करते नजर आए. सफाई देने के साथ ही थलाइवर ने ऐश्वर्या के उस बयान से जुड़े विवाद को लेकर बात की, जिसमें ऐश्वर्या यह कहती नजर आ रही हैं कि उनके पिता संघी नहीं हैं. ऐश्वर्या ने यह कमेंट अपकमिंग फिल्म 'लाल सलाम' के ऑडियो लॉन्च के दौरान की थी.