मुंबई: तमिल सिनेमा के दिग्गज एक्टर रजनीकांत टीजे ज्ञानवेल द्वारा लिखित और निर्देशित अपनी अपकमिंग फिल्म वेट्टैयन की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 10 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत ने वेट्टैयन के लिए भारी भरकम फीस ली है. जीहां रजनीकांत ने इस फिल्म के लिए 100-125 करोड़ रूपये की फीस ली है. आइए जानते हैं इसमें कितनी सच्चाई है.
कितनी है फिल्म के कलाकारों की फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चर्चा है कि रजनीकांत को वेट्टैयन के लिए 125 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है जो अपने आप में एक बड़ा अमाउंट है. रिपोर्ट में बताया गया है कि अमिताभ बच्चन को उनके रोल के लिए 7 करोड़ रुपये फीस के तौर पर दिए गए हैं. फहद फासिल को 2-4 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. वहीं राणा दग्गुबाती को 5 करोड़ रुपये और एक्ट्रेस मंजू वारियर को 85 लाख रुपये मिले हैं. एक्ट्रेस रितिका सिंह को उनके रोल के लिए 25 लाख रूपये फीस दी गई है. इनके अलावा फिल्म में दुशारा विजयन, राव रमेश, रोहिणी और अन्य भी वेट्टैयन के कलाकारों में शामिल हैं. लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म एक एक्शन क्राइम ड्रामा है.
फिल्म में रजनीकांत के किरदार को एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में दिखाया गया है, जिसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्थानांतरित कर दिया गया था. वहीं अमिताभ को उनके अपोजिट दिखाया गया है जो उनकी एनकाउंटर स्टाइल के खिलाफ हैं. वेट्टैयन के प्रीव्यू को 11 मिलियन बार देखा गया है और यह नंबर लगातार बढ़ रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज से पहले ही वेट्टैईयां फिल्म ने 97,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 80 लाख रुपये) की शानदार कमाई कर ली है. फिल्म ने यह कमाई करीब 4,000 एडवांस टिकट बिक्री से की है. अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म का म्यूजिक तैयार किया है.