विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिग्गज साउथ मेगास्टार रजनीकांत बीते मंगलवार (11 जून) शाम विजयवाड़ा पहुंचें. पैपराजी ने उनकी पत्नी लता रजनीकांत के साथ कैमरे में कैद किया.
एन. चंद्रबाबू नायडू बुधवार 12 जून को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उन्होंने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में तेलुगु देशम पार्टी-भारतीय जनता पार्टी-जनसेना गठबंधन को भारी मतों से जीत दिलाई. इससे पहले मंगलवार को चंद्रबाबू नायडू ने राजभवन में आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया. नायडू के साथ उनकी पार्टी के सहयोगी जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण और भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष दग्गुबाती पुरंदेश्वरी भी थे.
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ मिलकर लड़ने वाली टीडीपी, जनसेना पार्टी और भाजपा ने कुल 175 सीटों में से 164 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की. टीडीपी ने 135 सीटें जीतीं, जनसेना पार्टी ने 21 और भाजपा ने 8 सीटें जीतीं.
बैठक के दौरान जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने एन चंद्रबाबू नायडू को एनडीए सरकार का सीएम चुने जाने के प्रस्ताव का समर्थन किया. बैठक को संबोधित करते हुए पवन कल्याण ने कहा, 'जनसेना पार्टी की ओर से हम चंद्रबाबू नायडू को एनडीए सरकार का सीएम बनने के लिए अपनी सहमति दे रहे हैं.'
नायडू ने बैठक को संबोधित करते हुए ऐतिहासिक जनादेश के लिए लोगों का आभार जताया. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'भाजपा, जनसेना और टीडीपी के सभी विधायकों ने मुझे एनडीए सरकार का आंध्र प्रदेश का आगामी मुख्यमंत्री बनने के लिए अपनी सहमति दे दी है.'
नायडू ने कहा, 'इतनी जीत और संतुष्टि मुझे पहले कभी नहीं मिली. दिल्ली में लोगों ने जो जनादेश दिया है, उसके कारण सभी ने हमारा सम्मान किया. 1994 में एकतरफा चुनाव हुए थे. तब भी हम इतनी सीटें नहीं जीत पाए थे. हमने 164 सीटें जीतीं. हम केवल 11 सीटें हारे. यानी हमने 93 प्रतिशत सीटें जीतीं. इन चुनावों में औसत मतदान प्रतिशत 57 प्रतिशत रहा. हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है.'
उन्होंने गठबंधन को मजबूत करने में पवन कल्याण के प्रयासों की भी सराहना की और कहा, 'मैं पवन कल्याण को कभी नहीं भूल सकता. वह मुझसे जेल में मिले थे. पवन कल्याण ने मुझे जेल में देखने के बाद कहा कि टीडीपी और जनसेना गठबंधन बनाएंगे. राज्य के विकास के लिए भाजपा, टीडीपी और जनसेना ने गठबंधन किया है.' उन्होंने कहा, 'जनसेना ने 21 में से 21 सीटें जीतीं. भाजपा ने 10 में से 8 सीटें जीतीं, जो ऐतिहासिक है. इस बार जनता ने हम पर भरोसा किया.'