मुंबई: रविवार सुबह बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर दो मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात व्यक्तियों ने गोलीबारी की जिससे फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों के बीच काफी तनाव बढ़ गया है. जिसके बाद उनसे एकनाथ शिंदे ने बात की और अब शाम को राज ठाकरे को बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के साथ सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में पहुंचते देखा गया. वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और एक्टर के घर से लगभग एक किलोमीटर दूर एक बाइक भी बरामद की.
अरबाज पत्नी शूरा के साथ गैलेक्सी पहुंचे
इससे पहले दिन में सलमान के भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी सलमान से मिलने पहुंचे, अरबाज की पत्नी शूरा खान के साथ उनके बेटे अरहान खान भी सुपरस्टार से मिलने पहुंचे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गोलीबारी के मद्देनजर सलमान से बात की और समर्थन का आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं देगी. वहीं अब केस को मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है.
क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर हुआ केस
बांद्रा पुलिस अधिकारी के अनुसार, दो लोगों ने सुबह करीब 5 बजे बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार राउंड फायरिंग की और मौके से भाग गए. गोलीबारी के बाद खान के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई. अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस, क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने एक्टर के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच शुरू की. घटना के समय अभिनेता घर में मौजूद थे या नहीं, इस पर पुलिस या खान परिवार की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
बिश्नैोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने अपने फेसबुक पोस्ट में इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने लिखा, 'हम शांति चाहते हैं. अगर जुल्म के खिलाफ एकमात्र फैसला जंग है, तो ऐसा ही होगा. सलमान खान, हमने आपको केवल एक ट्रेलर दिखाया है ताकि आप हमारी ताकत को समझें और हमें ज्यादा ना परखें. यही है पहली और आखिरी चेतावनी, इसके बाद घर के बाहर ही गोली नहीं चलेगी और हमारे पास दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के नाम के कुत्ते हैं, जिन्हें आप भगवान मानते हैं.