हैदराबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पोर्नोग्राफी केस में बीते सोमवार को एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर गहना वशिष्ठ से पूछताछ की. यह पूछताछ लगभग 7 घंटों तक चली है. इससे पहले ईडी ने इसी मामले में राज कुंद्रा को तलब किया था, लेकिन वह दोनों बार समन पर पेश नहीं हुए.
आईएएनएस के मुताबिक, ईडी ने गहना से लगभग 7 घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के बाद गहना ने केस से जुड़ी कुछ चौंकाने वाली जानकारियां साझा कीं. गहना वशिष्ठ ने खुलासा किया कि ईडी ने उनसे हॉटशॉट्स ऐप के बारे में पूछताछ की और पूछा कि क्या यह ऐप राज कुंद्रा का है.
इस बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर ने बताया, मैंने हमेशा कहा है कि मेरी कभी भी राज कुंद्रा से डायरेक्ट बातचीत नहीं हुई है. हमारी बातचीत उमेश कामथ के जरिए होती थी. हालांकि, हम जिस जगह मीटिंग के लिए गए थे, उसके एंट्रेंस गेट पर 'वियान इंडस्ट्रीज' लिखा हुआ था. हमने वहां राज कुंद्रा की फैमिली फोटो भी देखी थी. इसलिए, मुझे लगता है कि ये कंपनी राज कुंद्रा की है. वरना कोई और अपने परिसर में राज कुंद्रा की फैमिली फोटो क्यों रखेगा?'
इस मामले में गहना ने आगे बताया, 'हॉटशॉट्स नवंबर 2020 में बंद हो गया था. मैं पहली बार जनवरी 2021 में राज (कुंद्रा) से मिली थी. राज बॉलीफेम और जल्दीलाइफ लॉन्च करने वाले थे. हमारी मुलाकात इसी से जुड़ी थी. शिल्पा शेट्टी इसके लिए ब्रांड एंबेसडर बनने वाली थीं'.
गहना ने यह भी बताया कि उन्हें हर फिल्म के लिए तीन लाख मिलते थे. हर फिल्म पूरी करने के बाद, वह एक इनवॉइस बनाती थीं. इसका पेमेंट उनके आईसीआईसीआईसी बैंक अकाउंट में जीबीपी (ग्रेट ब्रिटेन पाउंड) में किया जाता था, जिसे वह फिर इंडियन करेंसी में कनवर्ट करती थी.
बता दें कि पिछले हफ्ते ईडी ने राज कुंद्रा और उनके एसोशिएट की 15 प्रॉपर्टी पर रेड डाली थी. मुंबई और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर ईडी की रेड पड़ी थी. वहीं, मई 2022 में ईडी ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ पोर्नोग्राफी मामले में केस दर्ज किया था.