ETV Bharat / entertainment

'गेम चेंजर' का दूसरा गाना 'रा मचा-मचा' रिलीज, RRR स्टार राम चरण का दिखा एनर्जेटिक स्वैग - Raa Macha Macha Song - RAA MACHA MACHA SONG

Raa Macha Macha Song Released: राम चरण स्टारर फिल्म गेम चेंजर का दूसरा गाना रा मचा मचा आज 30 सितंबर को रिलीज हो गया है.

Raa Macha Macha Song
गाना रा मचा मचा (Song Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 30, 2024, 4:13 PM IST

हैदराबाद: राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'गेम चेंजर' का दूसरा गाना 'रा मचा-मचा' आज 30 सितंबर को रिलीज हो गया है. गाने में राम चरण का एनर्जेटिक अंदाज दिख रहा है. इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'जारागंडी' रिलीज हुआ था. अब राम चरण के फैंस के बीच फिल्म 'गेम चेंजर' का नया गाना 'रा मचा मचा' धूम मचा रहा है.

'रा मचा मचा' को सिंगर नकाश अजीज ने गाया है. गाने में थामन.एस का संगीत है और इसके बोल अनंत श्रीराम ने लिखे हैं. गाने 'रा मचा मचा' में राम चरण की फुल एनर्जी दिख रही है. राम चरण ने स्काई रंग शर्ट पर लाइट ग्रे रंग की पैंट हुई है. पॉपुलर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने गाने को कोरियोग्राफ किया है. गाना फिलहाल तेलुगू भाषा में रिलीज हुआ है.

गेम चेंजर के बारे में

अपरिचीत, रोबोट और इंडियन 2 जैसी फिल्मों के डायरेक्टर शंकर ने फिल्म गेम चेंजर को डायरेक्ट किया है. फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपये हैं. फिल्म को दिल राजू और शिरिष ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म गेम चेंजर में राम चरण आईएएस राम चंदर का रोल प्ले करेंगे. फिल्म में अंजली, कियारा आडवाणी, जयराम, सुनील, एस जे सूर्या, प्रकाश राज और मुरली शर्मा समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं.

फिल्म की कहानी

गेम चेंजर की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है. फिल्म आईएएस बन राम चरण चुनावों में होने वाले करप्शन पर लगाम लगाते दिखेंगे और निष्पक्ष चुनाव होने का दावा करेंगे. फिल्म गेम चेंजर पर साल 2021 से काम चल रहा है. आरआरआर की शूटिंग निपटाने के बाद से राम चरण फिल्म गेम चेंजर पर काम कर रहे थे

ये भी पढ़ें :

WATCH: मैडम तुसाद में 'RRR' स्टार राम चरण का लगेगा वैक्स स्टैच्यू, सुपरस्टार के पेट डॉग की भी मिलेगी झलक - Ram Charan Wax Statue


राम चरण और राजमौली ने की थी 'जिगरा' के ट्रेलर की तारीफ, आलिया भट्ट ने कहा- मेरे लिए आप... - Alia Bhatt

हैदराबाद: राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'गेम चेंजर' का दूसरा गाना 'रा मचा-मचा' आज 30 सितंबर को रिलीज हो गया है. गाने में राम चरण का एनर्जेटिक अंदाज दिख रहा है. इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'जारागंडी' रिलीज हुआ था. अब राम चरण के फैंस के बीच फिल्म 'गेम चेंजर' का नया गाना 'रा मचा मचा' धूम मचा रहा है.

'रा मचा मचा' को सिंगर नकाश अजीज ने गाया है. गाने में थामन.एस का संगीत है और इसके बोल अनंत श्रीराम ने लिखे हैं. गाने 'रा मचा मचा' में राम चरण की फुल एनर्जी दिख रही है. राम चरण ने स्काई रंग शर्ट पर लाइट ग्रे रंग की पैंट हुई है. पॉपुलर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने गाने को कोरियोग्राफ किया है. गाना फिलहाल तेलुगू भाषा में रिलीज हुआ है.

गेम चेंजर के बारे में

अपरिचीत, रोबोट और इंडियन 2 जैसी फिल्मों के डायरेक्टर शंकर ने फिल्म गेम चेंजर को डायरेक्ट किया है. फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपये हैं. फिल्म को दिल राजू और शिरिष ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म गेम चेंजर में राम चरण आईएएस राम चंदर का रोल प्ले करेंगे. फिल्म में अंजली, कियारा आडवाणी, जयराम, सुनील, एस जे सूर्या, प्रकाश राज और मुरली शर्मा समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं.

फिल्म की कहानी

गेम चेंजर की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है. फिल्म आईएएस बन राम चरण चुनावों में होने वाले करप्शन पर लगाम लगाते दिखेंगे और निष्पक्ष चुनाव होने का दावा करेंगे. फिल्म गेम चेंजर पर साल 2021 से काम चल रहा है. आरआरआर की शूटिंग निपटाने के बाद से राम चरण फिल्म गेम चेंजर पर काम कर रहे थे

ये भी पढ़ें :

WATCH: मैडम तुसाद में 'RRR' स्टार राम चरण का लगेगा वैक्स स्टैच्यू, सुपरस्टार के पेट डॉग की भी मिलेगी झलक - Ram Charan Wax Statue


राम चरण और राजमौली ने की थी 'जिगरा' के ट्रेलर की तारीफ, आलिया भट्ट ने कहा- मेरे लिए आप... - Alia Bhatt

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.