ETV Bharat / entertainment

आज से 100 दिन बाद रिलीज होगी 'पुष्पा 2 द रूल', सामने आया अल्लू अर्जुन का धांसू लुक पोस्टर - Pushpa 2 the Rule 100 days - PUSHPA 2 THE RULE 100 DAYS

Pushpa 2 the Rule 100 days to go : पुष्पा 2 द रूल की रिलीज में अब 100 दिन बचे हैं. मेकर्स ने इस मौके पर अल्लू अर्जुन का फिल्म से एक धांसू पोस्टर शेयर किया है.

Pushpa 2 the Rule 100 days to go
'पुष्पा 2 द रूल' (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 28, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 4:05 PM IST

हैदराबाद : साउथ सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' का इंतजार सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस को बेसब्री से हो रहा है. फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' पहले बीती 15 अगस्त को रिलीज होनी थी, लेकिन फिल्म की शूटिंग पूरी ना होने की वजह से फिल्म अब दिसंबर में रिलीज होगी. आज 28 अगस्त को 'पुष्पा 2 द रूल' के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए एक खास मैसेज छोड़ा है. 'पुष्पा 2 द रूल' के मेकर्स मूवी मैत्री मेकर्स ने फिल्म से अल्लू अर्जुन का एक धांसू पोस्टर रिलीज किया है. साथ ही बताया है कि आज 28 अगस्त से अब 'पुष्पा 2 द रूल' की रिलीज में 100 दिन बचे हैं.

मैत्री मूवी मेकर्स ने ऑफिशियल फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' से अल्लू अर्जुन का पोस्टर शेयर किया है. मेकर्स ने लिखा है, 'पुष्पा 2 द रूल' की रिलीज में अब बस 100 दिन बचे हैं. फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. बता दें, 6 दिसंबर को विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा भी रिलीज होने जा रही है, जिसका हाल ही में टीजर रिलीज हुआ था और टीजर देखने के बाद फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.

'पुष्पा 2 द रूल' में रश्मिका मंदाना एक्टर अल्लू अर्जुन और छावा में विक्की कौशल के अपोजिट नजर आएंगी. ऐसे में एक ही दिन रश्मिका मंदाना दो अलग-अलग फिल्मों में अपने जलवा दिखाने आ रही हैं. 'पुष्पा 2 द रूल' के मेकर्स ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसकी बात करें तो इसमें में अल्लू अर्जुन का पुष्पराज स्टाइल में स्वैग दिख रहा है. अल्लू अर्जुन के बड़े-बड़े और अंगुलियों में अंगूठी ही अंगूठी दिख रही हैं.

बता दें, 'पुष्पा 2 द रूल' को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और वह अभी भी फिल्म पर काम कर रहे हैं. 'पुष्पा 2 द रूल' में कुछ अहम सीन हाल ही में शूट हुए हैं.

ये भी पढ़ें :

एक हाथ में कुल्हाड़ी दूजे में गन, लुंगी पर जैकेट, 'पुष्पा 2' से बर्थडे पर फहाद फासिल का धांसू पोस्टर OUT - Fahadh Faasil Birthday


'पुष्पा' के विलेन फहाद फासिल की टॉप 5 मस्ट वॉच मूवी, इन अपकमिंग फिल्मों से भी मचाएंगे भौकाल - Fahadh Faasil


'छावा' Vs 'पुष्पा 2', बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल या अल्लू अर्जुन किसकी फिल्म करेगी RULE, यहां जानें - Chhaava vs Pushpa 2 the Rule


हैदराबाद : साउथ सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' का इंतजार सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस को बेसब्री से हो रहा है. फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' पहले बीती 15 अगस्त को रिलीज होनी थी, लेकिन फिल्म की शूटिंग पूरी ना होने की वजह से फिल्म अब दिसंबर में रिलीज होगी. आज 28 अगस्त को 'पुष्पा 2 द रूल' के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए एक खास मैसेज छोड़ा है. 'पुष्पा 2 द रूल' के मेकर्स मूवी मैत्री मेकर्स ने फिल्म से अल्लू अर्जुन का एक धांसू पोस्टर रिलीज किया है. साथ ही बताया है कि आज 28 अगस्त से अब 'पुष्पा 2 द रूल' की रिलीज में 100 दिन बचे हैं.

मैत्री मूवी मेकर्स ने ऑफिशियल फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' से अल्लू अर्जुन का पोस्टर शेयर किया है. मेकर्स ने लिखा है, 'पुष्पा 2 द रूल' की रिलीज में अब बस 100 दिन बचे हैं. फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. बता दें, 6 दिसंबर को विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा भी रिलीज होने जा रही है, जिसका हाल ही में टीजर रिलीज हुआ था और टीजर देखने के बाद फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.

'पुष्पा 2 द रूल' में रश्मिका मंदाना एक्टर अल्लू अर्जुन और छावा में विक्की कौशल के अपोजिट नजर आएंगी. ऐसे में एक ही दिन रश्मिका मंदाना दो अलग-अलग फिल्मों में अपने जलवा दिखाने आ रही हैं. 'पुष्पा 2 द रूल' के मेकर्स ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसकी बात करें तो इसमें में अल्लू अर्जुन का पुष्पराज स्टाइल में स्वैग दिख रहा है. अल्लू अर्जुन के बड़े-बड़े और अंगुलियों में अंगूठी ही अंगूठी दिख रही हैं.

बता दें, 'पुष्पा 2 द रूल' को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और वह अभी भी फिल्म पर काम कर रहे हैं. 'पुष्पा 2 द रूल' में कुछ अहम सीन हाल ही में शूट हुए हैं.

ये भी पढ़ें :

एक हाथ में कुल्हाड़ी दूजे में गन, लुंगी पर जैकेट, 'पुष्पा 2' से बर्थडे पर फहाद फासिल का धांसू पोस्टर OUT - Fahadh Faasil Birthday


'पुष्पा' के विलेन फहाद फासिल की टॉप 5 मस्ट वॉच मूवी, इन अपकमिंग फिल्मों से भी मचाएंगे भौकाल - Fahadh Faasil


'छावा' Vs 'पुष्पा 2', बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल या अल्लू अर्जुन किसकी फिल्म करेगी RULE, यहां जानें - Chhaava vs Pushpa 2 the Rule


Last Updated : Aug 28, 2024, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.