हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार की नई एक्शन फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दी है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. इसने 2 दिन में ही दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. यह 450 करोड़ क्लब के बिल्कुल करीब है. जिस तरह से 'पुष्पा 2' का क्रेज पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म पहला वीकेंड पूरा होने से पहले ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.
'पुष्पा 2' ने दूसरे दिन भी शानदार परफॉर्म करते हुए दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा' को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म की दुनियाभर कुल कमाई 2 दिनों में 400 करोड़ से अधिक हो गई है, जो 'पुष्पा' (350 करोड़ की कमाई) के पूरे रन को पीछे छोड़ते हुए अल्लू अर्जुन की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वर्ल्डवाइड डे 2
शनिवार (7 दिसंबर) को मेकर ने 'पुष्पा 2' के दो दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन का रिपोर्ट शेयर किया है, इसमें पता चला है कि 'पुष्पा 2' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. माइथ्री मूवी मेकर्स के मुताबिक, 'पुष्पा 2: द रूल' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 449 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
WILDFIRE at the box-office 🔥🔥#Pushpa2TheRule grosses 449 CRORES WORLDWIDE in 2 days ❤🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 7, 2024
The fastest Indian film to hit the milestone 💥💥#RecordRapaRapAA 🔥
RULING IN CINEMAS
Book your tickets now!
🎟️ https://t.co/tHogUVEgCt#Pushpa2#WildFirePushpa
Icon Star… pic.twitter.com/3uR8X6Tt7F
दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी 'पुष्पा 2'
अल्लू अर्जुन की फिल्म ने ना सिर्फ दुनियाभर में बल्कि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. पुष्पा 2 ने हिंदी वर्जन में दूसरे दिन नया रिकॉर्ड कायम किया है. मेकर्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन के बारे में अपडेट साझा किया है. उन्होंने बताया है, 'एक रिकॉर्ड तोड़ने वाले दिन के बाद एक और रिकॉर्ड तोड़ने वाला दिन. 'पुष्पा 2 : द रूल' हिंदी वर्जन अब दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है, जिसकी नेट कमाई 131 करोड़ है'.
A record breaking day followed by another record breaking day ❤🔥#Pushpa2TheRule now is the film with the highest ever 2 day collections in Hindi with a Nett of 131 CRORES 💥💥#RecordRapaRapAA 🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 7, 2024
RULING IN CINEMAS
Book your tickets now!
🎟️ https://t.co/tHogUVEOs1… pic.twitter.com/bOHygi1YHu
ब्लॉकबस्टर एक्शन ड्रामा ने केवल 2 दिनों में हिंदी में 131 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. इसने 'पुष्पा' के 106 करोड़ रुपये से ज्यादा के नेट लाइफटाइम टोटल को पीछे छोड़ते हुए अल्लू अर्जुन की सबसे बड़ी ग्रॉसर बन गई है. यह 11वीं साउथ इंडियन फिल्म है और हिंदी में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली अल्लू अर्जुन की दूसरी फिल्म है.
पहले वीकेंड में 700 करोड़ रुपये का लक्ष्य
सैकनिल्क के मुताबिक, सुकुमार की निर्देशित 'पुष्पा 2' अपने चार दिन की ओपनिंग वीकेंड में दुनिया भर में लगभग 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. अगर यह अनुमान सही हुआ तो यह भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के इतिहास को फिर से लिख रही है और जल्द ही 1000 करोड़ की कमाई करने वाली मशहूर क्लब में शामिल हो जाएगी.