हैदराबाद: अल्लू अर्जुन की एक्शन फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने जहां पहले वीकेंड पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, वहीं बॉक्स ऑफिस पर मंड टेस्ट में भी नया रिकॉर्ड कायम किए हैं. फिल्म 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन ने पहले मंडे टेस्ट में बाहुबली 2 और एनिमल को पीछे छोड़ दिया है और भारत में पहले सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बनकर उभरी है.
'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5
'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म बन गई है, जो अपने ओपनिंग डे से शानदार कमाई के साथ रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. सैकनिल्क के अनुसार, अपने पहले सोमवार को पुष्पा 2 ने सभी भाषाओं में 64.1 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे पुष्पा 2 की कुल कमाई 593.1 करोड़ रुपये हो गई. यह अल्लू अर्जुन स्टारर के लिए एक और मील का पत्थर है, जिसने अपने शुरुआती दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े हैं. इस ताबड़तोड़ कलेक्शन के साथ, पुष्पा 2 भारतीय सिनेमा में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है.
A HISTORIC DAY in Indian Cinema. A record breaking day in Hindi ❤🔥#Pushpa2TheRule collected a Nett of 86 CRORES on Sunday creating an all time record of the HIGHEST Hindi collection in a single day 🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 9, 2024
RULING IN CINEMAS.
Book your tickets now!
🎟️ https://t.co/tHogUVEgCt… pic.twitter.com/kDyCUNGWob
'पुष्पा 2' हिंदी का नया रिकॉर्ड
'पुष्पा 2' ने हिंदी वर्जन ने मंडे टेस्ट में नया रिकॉर्ड कायम किया है. भारत में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर इसने प्रभास की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली 2' और रणबीर कपूर' की 'एनिमल' को पछाड़ दिया है और पहले सोमवार को हिंदी सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है.
सैकनिल्क के मुताबिक, पहले सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म सलमान खान की 'टाइगर 3' का नाम दर्ज है. इसने फर्स्ट मंडे टेस्ट में 58 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. जबकि 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन ने 46 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं प्रभास स्टारर 'बाहुबली 2' ने 40.25 और रणबीर की 'एनिमल' ने पहले सोमवार को 40.06 करोड़ रुपये कमाए थे.
BIGGEST INDIAN FILM is the BIGGEST WILDFIRE AT THE BOX OFFICE 💥💥#Pushpa2TheRule becomes the FASTEST INDIAN FILM to cross 800 CRORES Gross worldwide with a 4 day collection of 829 CRORES ❤🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 9, 2024
RULING IN CINEMAS.
Book your tickets now!
🎟️ https://t.co/tHogUVEgCt#Pushpa2… pic.twitter.com/e4hyS3Jwqg
'पुष्पा 2' वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सोमवार को वर्किंग डे होने के बावजूद, 'पुष्पा 2' ने वैश्विक स्तर पर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स के अनुसार, फिल्म ने चौथे दिन दुनिया भर में 829 करोड़ रुपये की कमाई की, जो 800 करोड़ रुपये का मील का पत्थर पार करने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई. स्टूडियो ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर आंकड़ों की घोषणा की, इसे 'बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी वाइल्ड फायर' कहा है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंडे टेस्ट में पुष्पा 2 के दुनियाभर में 950 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की कमाई करने की उम्मीद है.