मुंबई: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है फिल्म 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है जिसके लिए एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है. अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा द: राइज 2021 में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे थे इसके साथ ही फिल्म दर्शकों और क्रिटीक्स को भी काफी पसंद आई थी. तभी से सभी को इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार था. पुष्पा 2 की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पुष्पा द राइज खत्म हुई थी. इसीलिए दर्शकों में अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को लेकर अलग ही क्रेज है और इस बात का अंदाजा इसकी एडवांस बुकिंग से लगाया जा सकता है. आइए जानते हैं पुष्पा 2 ने अब तक एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई की है.
पुष्पा 2 एडवांस बुकिंग डे 1
अल्लू अर्जुन की फिल्म ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन में अब तक 22.87 लाख टिकट्स बिक चुकी हैं जिससे फिल्म ने 8.56 करोड़ की कमाई कर ली है. हिंदी (2D) में फिल्म की 1 लाख से ज्यादा टिकट बिकीं जिससे 3.85 करोड़ की कमाई हुई. तेलुगु (2D) में लगभग 1 लाख की टिकट्स के साथ 3 करोड़ की कमाई हुई. इसके अलावा फिल्म तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज होगी. इन भाषाओं में भी पहले दिन अच्छी एडवांस बुकिंग हुई है. हालांकि ये दोपहर 12 बजे तक के आंकड़े हैं. ब्लॉक सीट समेत पुष्पा 2, 14.1 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
फिल्म से हैं काफी उम्मीदें
500 करोड़ के भारी भरकम बजट के साथ बनीं पुष्पा 2 से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं और कॉन्फिडेंस भी. क्योंकि पुष्पा की कहानी को सभी ने पसंद किया था इसके डायलॉग से लेकर गाने तक आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं. इसीलिए लोग आगे की कहानी जानने के लिए बैचेन हैं. पुष्पा 2 के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है साथ ही फिल्म में अल्लू अर्जुन का धांसू अवतार भी देखने को मिलेगा इसके साथ ही इस बार भी फिल्म में आईकॉनिक डायलॉग्स की भरमार है.
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल लीड रोल में हैं जो अपने-अपने किरदार को दोहराते नजर आएंगे. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.