मुंबई : ग्लोबल स्टार और बॉलीवुड की देसी गर्ल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने विदेशी पति निक जोनस संग अपनी इकलौती बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. वहीं, आज 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर एक्ट्रेस ने फोटो डंप की एक सीरीज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इन तस्वीरों में प्रियंका, निक, मालती और घर के मेंबर भी दिख रहे हैं.
बता दें, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा अपने फैमिली के साथ ट्रिप पर गई थीं. प्रियंका ने अपनी इस लेटेस्ट ट्रिप की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा का मस्त अंदाज दिख रहा है और एक्ट्रेस ने एक सेल्फी भी अपने स्टार पति निक जोनस संग शेयर की है. वहीं, इन तस्वीरों की सीरीज के बीच में एक वीडियो, जिसमें प्रियंका-निक हाथों में हाथ डाले दिख रहे हैं. वहीं, एक तस्वीर में मालती अपने दादा जी की गोद में बैठी दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर देसी गर्ल ने लिखा है, देर से, फुल हार्ट, फुल टम्मी.
बेटी के बर्थडे पर मंदिर गया था कपल
बता दें, बीती 15 जनवरी को मालती के बर्थडे पर निक-प्रियंका लॉस एंजिलेस एक मंदिर में गए में माथा टेकने गए थे. वहीं, कपल ने बेटी के बर्थडे पर एक खास पूजा भी की थी. वहीं, प्रियंका चोपड़ा की मां भी यहां मौजूद थी. प्रियंका ने बेटी के बर्थडे पर मंदिर दर्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस का प्यार लूटा था. बता दें, बीती 15 जनवरी को मालती 2 साल की हो गई हैं. मालती का जन्म साल 2022 में सरोगेसी के जरिए हुआ था.