मुंबई: दुनिया भर में अपने टैलेंट के दम पर पहचान बनाने वाली ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा अपने भारतीय फैंस के दिलों में एक स्पेशल जगह रखती हैं. हालांकि वह अब अपने पति निक और बेटी मालती के साथ यूएस में रहती हैं लेकिन वे अक्सर भारत अपने घर और फैंस के लिए आती रहती हैं. अब हाल ही में उन्हे उनकी बेटी मालती के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जिन्हें देखते ही फैंस के बीच खुशियों की लहर दौड़ गई.
जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी उनकी और फोटोज और वीडियोज के लिए दौड़े, प्रियंका ने खूबसूरत स्माइल के साथ एंट्री की. प्रियंका ब्लैक आउटफिट में काफी अट्रेक्टिव लग रही थीं वहीं उनकी गोद में मालती भी काफी प्यारी लग रही थीं. एयरपोर्ट पर पैपराजी उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और प्रियंका ने प्यारी सी मुस्कुराहट के साथ पैपराजी को पोज दिए. वहीं उनकी प्यारी बेटी मालती ने एक सुंदर ग्रीन ड्रेस में सभी का दिल जीत लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका यहां 10 दिन के लिए रुकेंगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका की फिल्म टू किल ए टाइगर ऑस्कर में नॉमिनेट हुई थी, इस फिल्म की वे एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर थीं. इसे निशा पाहुजा द्वारा डायरेक्ट किया गया था. यह एक डॉक्यूमेंट्री फील्म है. इसके अलावा वे हाल ही में फिल्म लव अगेन और वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आई थी. वहीं फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में वे आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ नजर आ सकती हैं.