ETV Bharat / entertainment

WATCH: कभी रेत तो कभी समुद्र, Beach पर मालती ने खूब किया एंजॉय, 'देसी गर्ल' की बिटिया के नन्हे कदम देख आपको भी आ जाएगा प्यार - Priyanka Chopra - PRIYANKA CHOPRA

Priyanka Chopra with her daughter Malti Marie: प्रियंका चोपड़ा ने इस बार संडे अपनी बेटी मालती के साथ बिताया है. 'देसी गर्स' ने सोशल मीडिया पर मालती के साथ बिताए गए खास पल को साझा किया है.

Priyanka Chopra with her daughter Malti Marie
मालती संग प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो) (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 10, 2024, 11:26 AM IST

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा जोनस न केवल एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक प्यारी मां भी हैं. इन दिनों वह ऑस्ट्रेलिया में अपनी आगामी फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग में व्यस्त है. वह ऑस्ट्रेलिया अकेली नहीं गई, बल्कि अपनी बेटी मालती को भी साथ ले गई है. अपने बिजी शेड्यूल के बीच उन्होंने अपनी प्रिंसेस के लिए समय निकाला और समुद्र के किनारे संडे बिताया. उन्होंने अपने फैंस को एक मनमोहक वीडियो के जरिए इसकी झलक दिखाई है.

सोमवार (10 जून) सुबह प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मालती संग वीडियो शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत प्रियंका और मालती से होती है, जो समुद्र के किनारे एंजॉय कर रही है. इस दौरान मालती को रेत के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. वे अपने नन्हे हाथों में रेत लेकर समुद्र के पानी में डालती दिख रही है. इसके अलावा बीच पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है. प्रियंका मालती के पीछे-पीछे उसके नन्हे कदमों को कैमरे में कैद करती हैं. इस खूबसूरत पल को साझा करते हुए देसी गर्ल ने कैप्शन में लिखा है, 'कुछ इस तरह का संडे. ग्रेटफुल.'

प्रियंका के पोस्ट पर सेलेब्स का रिएक्शन
प्रियंका के पोस्ट शेयर करते हुए सेलेब्स के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए. बिपाशा बसु ने कमेंट सेक्शन में 'डॉल' लिखा है. भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा ने लिखा है, 'टू क्यूट.' वहीं, सोनाली बिंद्रे ने पोस्ट पर प्यार लुटाया है.

'देसी गर्ल' का वर्क फ्रंट
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में अपनी अगली फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग शुरू की है, जो अगले तीन महीनों तक जारी रहेगी. इस फिल्म में कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज कॉर्डोवा, सफिया ओकले-ग्रीन और वेदांतन नायडू भी हैं.

यह भी पढ़ें:

WATCH: कड़कती धूप, नीली झील, 'देसी गर्ल' ने 'द ब्लफ' की टीम संग की यॉट पार्टी, मालती की क्यूटनेस पर फिदा फैंस - Priyanka Chopra with Malti

मुंबई: प्रियंका चोपड़ा जोनस न केवल एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, बल्कि एक प्यारी मां भी हैं. इन दिनों वह ऑस्ट्रेलिया में अपनी आगामी फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग में व्यस्त है. वह ऑस्ट्रेलिया अकेली नहीं गई, बल्कि अपनी बेटी मालती को भी साथ ले गई है. अपने बिजी शेड्यूल के बीच उन्होंने अपनी प्रिंसेस के लिए समय निकाला और समुद्र के किनारे संडे बिताया. उन्होंने अपने फैंस को एक मनमोहक वीडियो के जरिए इसकी झलक दिखाई है.

सोमवार (10 जून) सुबह प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मालती संग वीडियो शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत प्रियंका और मालती से होती है, जो समुद्र के किनारे एंजॉय कर रही है. इस दौरान मालती को रेत के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. वे अपने नन्हे हाथों में रेत लेकर समुद्र के पानी में डालती दिख रही है. इसके अलावा बीच पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है. प्रियंका मालती के पीछे-पीछे उसके नन्हे कदमों को कैमरे में कैद करती हैं. इस खूबसूरत पल को साझा करते हुए देसी गर्ल ने कैप्शन में लिखा है, 'कुछ इस तरह का संडे. ग्रेटफुल.'

प्रियंका के पोस्ट पर सेलेब्स का रिएक्शन
प्रियंका के पोस्ट शेयर करते हुए सेलेब्स के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए. बिपाशा बसु ने कमेंट सेक्शन में 'डॉल' लिखा है. भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा ने लिखा है, 'टू क्यूट.' वहीं, सोनाली बिंद्रे ने पोस्ट पर प्यार लुटाया है.

'देसी गर्ल' का वर्क फ्रंट
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में अपनी अगली फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग शुरू की है, जो अगले तीन महीनों तक जारी रहेगी. इस फिल्म में कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज कॉर्डोवा, सफिया ओकले-ग्रीन और वेदांतन नायडू भी हैं.

यह भी पढ़ें:

WATCH: कड़कती धूप, नीली झील, 'देसी गर्ल' ने 'द ब्लफ' की टीम संग की यॉट पार्टी, मालती की क्यूटनेस पर फिदा फैंस - Priyanka Chopra with Malti

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.