हैदराबाद: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपने बॉलीवुड के एक हसीन सफर की तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में देसी गर्ल ने स्विट्जरलैंड के स्नोफॉल का आनंद लेते हुए अपने बॉलीवुड के साकारा सपनों की झलक दिखाई है.
बीते मंगलवार 15 अक्टूबर को प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने बॉलीवुड ड्रीम की झलक दिखाई है. वीडियो में प्रियंका को ब्लैक कलर के लॉन्ग जैकेट और ब्लू कलर के को-ऑर्ड सेट में बर्फ से ढकी जमीन पर खुशी से घूमते हुए देखा जा सकता है. इस पोस्ट को देसी गर्ल ने श्रीदेवी और ऋषि कपूर की फिल्म 'चांदनी' का फेमस गाना 'ओ मेरी चांदनी' से जोड़ा है.
बता दें कि फिल्म चांदनी की शूटिंग भी स्विट्जरलैंड में हुई थी. वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने स्टोरी के कैप्शन में लिखा, 'क्रेन्स मोंटाना, आल्प्स, स्विट्जरलैंड में अपने बॉलीवुड ड्रीम को सच करते हुए'.
इसके अलावा प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपने बॉलीवुड ड्रीम की तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट किए हैं. पोस्ट के तस्वीरों और वीडियो में प्रियंका बर्फीले तूफान के बीच शूट करती दिख रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए सिटाडेल एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, स्विट्जरलैंड में मेरे शूट से बस एक छोटा सा BTS. एक असली बर्फीले तूफान के बीच. लेकिन मजा आया'.
प्रियंका के इस पोस्ट पर उनके पति-हॉलीवुड सिंगर निक जोनस की प्रतिक्रिया आई है. निक ने कमेंट करते फायर इमोजी के साथ हुए 'डैम' लिखा है. वहीं एक्ट्रेस की कजिन मीरा चोपड़ा ने कमेंट किया है, 'हे भगवान... इतना हॉट बनना बंद करो'. वहीं, एक्ट्रेस इलियाना डिसूजा ने कमेंट किया है, 'वो पहली ब्लू आउटफिट'. अन्य फैंस ने भी एक्ट्रेस के पोस्ट पर प्यार बरसाया है.
प्रियंका चोपड़ा का वर्क फ्रंट
हाल ही में, प्रियंका ने अपनी आगामी फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग पूरी की है. फ्रैंक ई फ्लावर्स की निर्देशित 'द ब्लफ' में कार्ल अर्बन प्रियंका के साथ नजर आएंगे. 'द ब्लफ' के अलावा, प्रियंका जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ 'हेड्स ऑफ स्टेट' में भी नजर आने वाली हैं.