मुंबई : बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा का पैर लिफ्ट में फंस गया. दरअसल, एक इवेंट में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा जब लिफ्ट में फोटोशूट करा रही थीं, तो उस वक्त कुछ ऐसा हुआ कि 'देसी गर्ल' की जान गले में अटक गई. प्रियंका चोपड़ा के सैंडल समेत पैर लिफ्ट में फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं आखिर क्या हुआ उस वक्त जब प्रियंका चोपड़ा की सैंडल लिफ्ट में अटक गई.
पैर फंसने पर निकली देसी गर्ल की चीख
वायरल हो रहे वीडियो में प्रियंका चोपड़ा को गोल्डन रंग के गाउन में देखा जा रहा है. इस पर प्रियंका ने हाई हील्स पहनी हुई है और 'देसी गर्ल' के इस लुक के आगे सभी विदेशी हसीनाएं भी फेल हैं. वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें प्रियंका लिफ्ट के अंदर खड़ीं होती हैं और एक पैर लिफ्ट के दरवाजे के पास होता है. ऐसे में फोटो सेशन के दौरान एक्ट्रेस का पैर दरवाजे बंद होने वाले सांचे में फंस जाता है. इसके बाद प्रियंका थोड़ी सहम जरूर जाती हैं, लेकिन अपने इस मोमेंट को वह फन में तुरंत तब्दील कर देती हैं.
प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी हॉलीवुड की फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में वह पूर्व रेसलर जॉन सीना और हॉलीवुड स्टार इदरिस इल्बा के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा फिल्ममेकर फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में दिखेंगी, जो लंबे समय से चर्चा में हैं.