मुंबई: 'बिग बॉस 9' कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने अपने फैंस को गुड न्यूज दिया है. प्रिंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अनाउंसमेंट किया है कि उनकी पत्नी युविका प्रेग्नेंट है. इस गुड न्यूज के बाद कपल को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं.
बीते मंगलवार (25 जून) को प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की जानकारी दी. उन्होंने एक प्रतीकात्मक तस्वीर साझा के साथ लंबा मैसेज शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'सब लोग को हेलो, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं अपने फिलिंग्स को कैसे एक्सप्रेस करूं. क्योंकि हम बहुत खुश भी हैं सेम टाइम नर्वस भी हैं. थैंक्सफुल भी भगवान का और पेरेंट्स के लिए सुपर एक्साइटेड भी है. क्योंकि प्रिविका बेबी आने वाला है बहुत जल्द. अब सब उसके लिए हो जाएगा बेबी.'
पोस्ट में आगे लिखा है, 'युविका चौधरी तुम दूसरे नंबर पर आओगी. मेरे मम्मी पापा के लिए मैं दूसरे नंबर पर हो जाऊंगा. क्योंकि हमारे लाइफ का जो सेंटर होने वाला या वाले है वो आने वाला है. तो मैंने इतना कुछ जिसके लिए किया है, इतने मेहनत किए है कि जब भी मैं बाप बनूंगा उसके लिए सब होना चाहिए. जैसे सब पैरेंट्स सोचते है. मेरे भी वो सपने थे जैसे हमारे मां-बाप ने हमें पाला या अच्छे दिल के या अच्छा इंसान बनाया है वैसे हम भी अपने बच्चे को अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करेंगे. वो फर्स्ट डे से लेकर अब तक के सफर में जब हमें पता चला कि हम प्रेंग्नेंस हैं, बहुत ही एक्साइटमेंट वाले अलग-अलग इमोशन्स वाले पल-पल को जीने वाले हर स्कैन को देख कर रोने वाले और घर आकर उसके बारे में बात कर-कर के हंसने और खुश होने वाले रहे हैं. भगवान का शुकराना, जिसने हर खुशी दी है हमें.'
कपल ने भगवान का आभार व्यक्त करते हुए लिखा है, 'मुझे मेरे जीवन का सबसे अच्छा उपहार देने के लिए धन्यवाद. अब इस गिफ्ट के साथ मैं और हमारे पेरेंट्स दुबारा जीएंगे. मैं इंतजार नहीं कर सकता जब दादा दादी नाना नानी इसको बड़ा करेंगे, जैसे उन्होंने हमें किया. बेबी तुम उसे अंग्रेजी सीखाना मैं उससे पंजाबी और हिंदी. (जट्ट दा मिला एका दस्स मैनु किथे है ने ए बेबी. आई लव यू और याद रहे थोड़े दिन बाद तुम मेरे नंबर 2 बनोगे. प्रिविका)'.
प्रिंस-युविका पहली बार बिग बॉस 9 में मिले थे. दोनों को शो में एक साथ काफी पंसद किया गया. शो में उनकी लव स्टोरी परवान चढ़ी, जिसके बाद 2018 में उनकी सगाई हुई और उसी साल बाद में एक शादी हुई.