हैदराबाद: 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज से पहले मेकर्स एक एनिमेटेड सीरीज, 'बुज्जी' एक्स 'भैरव' जारी करेंगे. यह इस मेगा प्रोजेक्ट के बारे में अधिक जानकारी देगी. यह प्रील्यूड 31 मई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा. लेकिन उससे पहले, मेकर्स ने दुनिया भर में कुछ स्थानों पर स्पेशल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है.
रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास की कल्कि 2898 AD ने सिर्फ एक नहीं बल्कि दो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ धमाल मचाने वाला है. फिल्म के लिए मेकर्स ने अब तक का सबसे ज्यादा डिजिटल राइट्स (OTT) डील हासिल की है. इस रोमांचक और महंगी फिल्म पर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो ने मिलकर 375 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. फिल्म में कलाकार को टोली शामिल है.
फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज से ठीक 30 दिन पहले सी. अश्विनी दत्त की निर्देशित फिल्म को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने के लिए मेकर्स सब कुछ कर रहे है. लेकिन, इसे वे अनोखे तरीके से हो रहे हैं. वे चाहते हैं कि उनका गौरव, खास तौर पर डिजाइन किया गया और कस्टमाइज किया गया 'बुज्जी' कार लोगों को अपनी ओर आकर्षित करे.
कल्कि 2898 AD में दिग्गज दिग्गज कलाकारों की टोली शामिल है. फिल्म में कमल हासन और अमिताभ बच्चन जैसे महान कलाकार एक साथ दिखेंगे. उनके अवाला फिल्म में दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी भी हैं. यह फिल्म लगभग 600 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट पर बनी है. हाल ही में मेकर्स ने प्रभास, अमिताभ बच्चन और फिल्म की सबसे खास कास्ट 'बुज्जी' की झलक से रूबरू कराया है. यह साइंस-फिक्शन फिल्म 27 जून को दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है.