हैदराबाद: प्रभास की आगामी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए काउंटर ओपन कर दिया है. खबर है कि फिल्म को देखने के लिए दर्शक कोई कीमत देने के लिए तैयार है. फिल्म के सबसे महंगे टिकट 2300 रुपये में बिके हैं. हालांकि वो शहर हैदराबाद या आंध्र प्रदेश नहीं है बल्कि कोई और शहर हैं.
'कल्कि 2898 एडी' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. कई फैंस और दर्शक ने हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु, नई दिल्ली और चेन्नई में पहले दिन के पहले शो के टिकट पहले ही बुक कर लिए हैं.
फिल्म के टिकट की कीमत ज्यादातर शहरों में 100 से 1,100 रुपये के बीच है. हालांकि, यह हैरानी की बात है कि नाग अश्विन की फिल्म के लिए सबसे महंगी टिकट 2300 रुपये रखी गई है और यह हैदराबाद में भी नहीं है, जहां फिल्म का सबसे ज्यादा क्रेज है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कल्कि 2898 एडी के लिए सबसे महंगी टिकट मुंबई में बेची जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैसन आईनॉक्स: बीकेसी में जियो वर्ल्ड प्लाजा 'कल्कि 2898 एडी' के लिए 2,300 रुपये में टिकट बेच रहा है. इसके करीब ही वर्ली के एट्रिया मॉल है, जहां आईनॉक्स: इनसिग्निया और लोअर परेल के पीवीआर आइकन: फीनिक्स पैलेडियम में क्रमशः 1,760 रुपये और 1,560 रुपये में टिकट बेची जा रही हैं. इन टिकटों पर कोई भी टैक्स नहीं लगाया गया है.
नाग अश्विन की यह फिल्म गुरुवार, 27 जून को रिलीज होने वाली है. यह बहुप्रतीक्षित फिल्म, जो तेलुगु, हिंदी और तमिल में भी रिलीज हो रही है, में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोणल और कमल हासन भी मुख्य भूमिका में हैं,