मुंबई : साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को रिलीज होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. 'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब फिल्म की प्रमोशन का काम शुरू हो गया है. इसके लिए 'बाहुबली' स्टार प्रभास मायानगरी मुंबई पहुंच चुके हैं. प्रभास बीती रात अपने ही स्टाइल में मुंबई पहुंचे. अब एक्टर का सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट से वीडियो हो रहा है और फैंस कमेंट कर रहे हैं. मुंबई में आज कल्कि 2898एडी का प्री-रिलीज इवेंट होने जा रहा है. कल्कि 2898 एडी के प्री-रिलीज इवेंट में फिल्म की पूरी टीम नजर आने वाली हैं.
वहीं, सबकी नजरें बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पर टिकी हैं. क्या वह कल्कि 2898 एडी के प्री-रिलीज इवेंट में शिरकत करेंगी. क्योंकि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और अपने आने वाले बेबी का पूरा ख्याल कर रही हैं.
शाम को होगा कल्कि 2898 एडी का प्री-रिलीज इवेंट
बता दें, कल्कि 2898 एडी के मेकर्स विजयंती मूवीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कल्कि 2898 एडी के आज 19 जून को मुंबई में होने जा रहे प्री-रिलीज इवेंट की जानकारी एक पोस्ट के जरिए दी है. इस पोस्ट में कल्कि 2898 एडी के मेकर्स एक पोस्टर छोड़ा है, जिस पर प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की झलक दिख रही है. साथ ही बताया है कि आज 6 बजे से मुंबई में कल्कि 2898 एडी का प्री-रिलीज इवेंट शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए प्रभास समेत कल्कि 2898 एडी की पूरी टीम मुंबई पहुंच चुकी है.
कल्कि 2898 एडी के बारे में
कल्कि 2898 एडी एक माइथोलॉजी फिल्म है, जो महाभारत के काल से शुरू होगी साल 2898 तक के काल को दिखाएगी. फिल्म में प्रभास का डबल रोल देखने को मिल सकता है. कल्कि 2898 एडी आगामी 27 जून को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है. कल्कि 2898 एडी को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. कल्कि 2898 एडी में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, कमल हासन, विजय देवराकोंडा और दुलकर सलमान नजर आएंगे.