ETV Bharat / entertainment

आंध्र प्रदेश-तेलंगाना फ्लड रिलीफ के लिए आगे आए 'बाहुबली' और 'पुष्पा', दान किए करोड़ों रुपये - Flood in Telangana And AP - FLOOD IN TELANGANA AND AP

Prabhas-Allu Arjun Donation in Flood Relief: आंध्रप्रदेश और तेलंगाना दोनों राज्यों में बाढ़ की वजह से बुरे हालात हैं. जिसके लिए कई टॉलीवुड एक्टर्स ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. अब इस फेहरिस्त में सुपरस्टार प्रभास और अल्लू अर्जुन भी शामिल हो गए हैं. आइए जानते हैं दोनों ने कितने करोड़ का डोनेशन दिया है.

Prabhas-Allu Arjun
प्रभास-अल्लू अर्जुन (ETV Bharat/ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 4, 2024, 1:49 PM IST

हैदराबाद: पिछले कुछ दिनों से तेलुगु राज्यों में बारिश हो रही है जिससे लाखों लोग बेघर हो गए हैं. जिनकी मदद के लिए कई साउथ स्टार्स आगे आए हैं महेशबाबू और चिरंजीवी के बाद अब इस लिस्ट में प्रभास और अल्लू अर्जुन का नाम भी जुड़ गया है. दोनों सुपरस्टार्स बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. हाल ही में प्रभास ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बड़ी डोनेशन का ऐलान किया. उनकी तरफ से तेलुगु राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रिलीफ फंड में 2 करोड़ रुपये का दान दिया गया है. उन्होंने दोनों राज्यों को 1-1 करोड़ का डोनेशन दिया है.

प्रभास और अल्लू अर्जुन ने दिया दान

कल्कि 2898 एडी स्टार प्रभास ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना स्टेट को फ्लड रिलीफ के लिए 2 करोड़ रुपये डोनेशन देने का एलान किया है. उन्होंने दोनों राज्यों के सीएम रिलीफ फंड में 1-1 करोड़ रुपये दान किए हैं. वहीं अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया फ्लड डोनेशन अनाउंस करते हुए लिखा- तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बाढ़ की वजह से हुए नुकसान और पीड़ित लोगों के लिए काफी दुखी हूं. इस कठिन समय में, मैं 1 करोड़ रूपये सीएम रिलीफ फंड में दोनों स्टेट के सपोर्ट के लिए डोनेट कर रहा हूं साथ ही सबकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना भी. इसी तरह अल्लू अर्जुन ने तेलुगु राज्यों के सीएम के रिलीफ फंड में हर राज्य को 50 लाख रुपये का दान दिया है.

मदद के लिए आगे आए ये स्टार्स

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश से बुरे हालतों के चलते सरकार के साथ-साथ अब टॉलीवुड स्टार्स भी मदद के लिए आगे आ गए हैं. पहले कल्कि 2898 एडी के मेकर्स और जूनियर एनटीआर ने करोड़ों रुपये दान किए थे. जिसके बाद महेश बाबू और चिरंजीवी ने चीफ मिनिस्टर फंड में दान किया है. बता दें कल्कि एडी के मेकर्स और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने 1-1 करोड़ रुपये चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में दान किये. वहीं महेशबाबू और चिरंजीवी ने दोनों राज्यों को 50-50 लाख रूपये दान किए हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: पिछले कुछ दिनों से तेलुगु राज्यों में बारिश हो रही है जिससे लाखों लोग बेघर हो गए हैं. जिनकी मदद के लिए कई साउथ स्टार्स आगे आए हैं महेशबाबू और चिरंजीवी के बाद अब इस लिस्ट में प्रभास और अल्लू अर्जुन का नाम भी जुड़ गया है. दोनों सुपरस्टार्स बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. हाल ही में प्रभास ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बड़ी डोनेशन का ऐलान किया. उनकी तरफ से तेलुगु राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रिलीफ फंड में 2 करोड़ रुपये का दान दिया गया है. उन्होंने दोनों राज्यों को 1-1 करोड़ का डोनेशन दिया है.

प्रभास और अल्लू अर्जुन ने दिया दान

कल्कि 2898 एडी स्टार प्रभास ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना स्टेट को फ्लड रिलीफ के लिए 2 करोड़ रुपये डोनेशन देने का एलान किया है. उन्होंने दोनों राज्यों के सीएम रिलीफ फंड में 1-1 करोड़ रुपये दान किए हैं. वहीं अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया फ्लड डोनेशन अनाउंस करते हुए लिखा- तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बाढ़ की वजह से हुए नुकसान और पीड़ित लोगों के लिए काफी दुखी हूं. इस कठिन समय में, मैं 1 करोड़ रूपये सीएम रिलीफ फंड में दोनों स्टेट के सपोर्ट के लिए डोनेट कर रहा हूं साथ ही सबकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना भी. इसी तरह अल्लू अर्जुन ने तेलुगु राज्यों के सीएम के रिलीफ फंड में हर राज्य को 50 लाख रुपये का दान दिया है.

मदद के लिए आगे आए ये स्टार्स

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश से बुरे हालतों के चलते सरकार के साथ-साथ अब टॉलीवुड स्टार्स भी मदद के लिए आगे आ गए हैं. पहले कल्कि 2898 एडी के मेकर्स और जूनियर एनटीआर ने करोड़ों रुपये दान किए थे. जिसके बाद महेश बाबू और चिरंजीवी ने चीफ मिनिस्टर फंड में दान किया है. बता दें कल्कि एडी के मेकर्स और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने 1-1 करोड़ रुपये चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में दान किये. वहीं महेशबाबू और चिरंजीवी ने दोनों राज्यों को 50-50 लाख रूपये दान किए हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.