हैदराबाद : बॉलीवुड में अपने बोल्ड ग्लैमर और कंट्रोवर्सी से मशहूर मॉडल व एक्ट्रेस पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से बीती 1 फरवरी को निधन हो गया है. हालांकि पूनम पांडे के आक्समिक निधन पर किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है. एक्ट्रेस की मैनेजर ने मॉडल की मौत की खबर की पुष्टि की है. वहीं, एक्ट्रेस की टीम इस बात से हैरान है कि मॉडल के फैंस को उनकी मौत की खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है. खैर, शायद बहुत कम लोग जानते हैं कि पूनम ने सैम बॉम्बे से शादी रचाई थी और फिर अपने पति पर घरेलू हिंसा समेत कई संगीन आरोप भी मढ़े थे.
बता दें, 10 सितंबर 2020 को पूनम ने जल्दबाजी में सैम बॉम्बे से शादी रचाई थी और फिर सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें भी शेयर की थीं, लेकिन पूनम की यह शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और साल 2021 में यह शादी टूट गई. आइए जानते हैं आखिर कौन था पूनम का पति सैम बॉम्बे?
कौन था पूनम पांडे का पति?
सैम बॉम्बे बॉलीवुड में एक्टिव हैं और वह दीपिका पादुकोण, तमन्ना भाटिया, अल्लू अर्जु और युवराज सिंह समेत कई सेलेब्स और दिग्गज हस्तियों के साथ काम कर चुके हैं. वहीं, सैम ने टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी को लेकर म्यूजिक वीडियो एल्बम बेफिक्रा भी डायरेक्ट की थी. इसके बाद सैम ने विद्युत जामवाल और उर्वशी रौटेला के साथ म्यूजिक वीडियो गल बन गई भी डायरेक्ट की थी. पूनम पांडे से शादी करने से पहले सैम ने मॉडल अली अहमद से शादी रचाई थी. इस शादी से सैम को दो बच्चे थे, जिसमें एक लड़की और लड़का था.
जब पुलिस ने किया था सैम को अरेस्ट
बता दें, पूनम पांडे ने सैम पर फिजिकल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. इस बाबत मुंबई पुलिस ने सैम को गिरफ्तार भी किया था. पूजा को घरेलू हिंसा के दौरान सिर, आंख और चेहरे पर चोटें आई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जब हनीमून पर ही पति से पिटी थीं पूनम
बता दें, पूनम ने जब पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी तब वह गोवा में अपने हनीमून पर थीं. वहीं, सैम को जमानत मिलने के बाद वह फिर से उनके साथ रहने लगीं और फिर कहा क किस पति पत्नी में लड़ाई नहीं होती. वहीं, इसके कुछ समय बाद ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. बता दें, शादी के 12 दिनों के बाद ही पूनम ने पति को घरेलू हिंसा केस में जेल भिजवा दिया था.
पति के मार से पूनम को हुआ था ब्रेन हेमरेज
एक मीडिया इंटरव्यू में पूनम ने बताया था, इस बार मुझे बहुत बुरी तरह पीटा गया था, यह एक हाल्फ मर्डर था, मुझे नहीं पता कि मैं कितने दिनों तक अस्पताल में रही, क्योंकि वह मेरे सामने बस रो रहा था, मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूं, पहले वो मुझे मारता और फिर मेरे से सॉरी बोलकर रोता रहता, इस बार भी उसने मेरे साथ यही किया और कहा कि वह अब ऐसा दोबारा नहीं करेगा, लेकिन वह नहीं सुधरा और उसकी वजह से मुझे ब्रेन हेमरेज हो गया'.
ये भी पढे़ं : पूनम पांडे का कैंसर से निधन, मैनेजर ने दी इंस्टाग्राम पर जानकारी, फैंस के बीच मचा हड़कंप, बोले- विश्वास नहीं हो रहा |