ETV Bharat / entertainment

सलमान खान के घर के बाहर ओपन फायर करने वाले शख्स की बाइक बरामद, चल रही फॉरेंसिक जांच - Salman Khan - SALMAN KHAN

Opened Fire Outside Salman's House: हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान के घर के बाहर ओपन फायरिंग की गई. जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर मामले का जायजा लिया. अब पुलिस ने ओपन फायर करने वाले सख्स की बाइक बरामद कर ली है.

Salman khan
सलमान खान
author img

By ANI

Published : Apr 14, 2024, 3:39 PM IST

मुंबई: सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर ओपन फायरिंग की गई. जिसके बाद से हर कोई शॉक में है कि आखिर ये किया किसने है. वहीं मुंबई पुलिस इसकी तहकीकात में जुटी हुई है. अब हाल ही में पुलिस ने ओपन फायरिंग करने वाले सख्स की बाइक बरामद की है. जिसकी फिलहाल फॉरेंसिक जांच चल रही है.

किसी नहीं हुआ नुकसान

पुलिस ने कहा रविवार सुबह बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के आवास के बाहर हुई गोलीबारी की घटना में कोई घायल नहीं हुआ. डीसीपी मुंबई, राज तिलक रौशन ने बताया, 'आज सुबह लगभग 5 बजे, दो अज्ञात लोगों ने बांद्रा में एक्टर सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की. पुलिस को 3 राउंड फायरिंग की सूचना मिली है. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. गोलीबारी की घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ. घटना के बाद मंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान से फोन पर बात की.

पुलिस ने बाइक की बरामद

मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर ओपन फायरिंग करने वाले सख्स की बाइक बरामद कर ली है जिसकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है. मुंबई पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस की एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में भी जुटी है. पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों को पकड़ने में काफी मदद मिलेगी. बताया जाता है कि सलमान के घर के आस पास काफी सारी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं

सलमान को मिली सुरक्षा

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार खान की धमकियों के कारण, उन्हें पर्सनल बंदूक ले जाने की भी इजाजत दी गई है. साथ ही सुरक्षा के लिए उनकी कार भी बुलेटप्रूफ है. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान को पिछली बार एक्शन थ्रिलर 'टाइगर 3' में देखा गया था. जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी खास रोल में थे. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों में निर्देशक विष्णुवर्धन की 'द बुल' है, हालांकि, फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं की गई है. वहीं ईद के मौके पर उन्होंने अपनी फिल्म सिकंदर भी अनाउंस की, जो कि ईद 2025 में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर ओपन फायरिंग की गई. जिसके बाद से हर कोई शॉक में है कि आखिर ये किया किसने है. वहीं मुंबई पुलिस इसकी तहकीकात में जुटी हुई है. अब हाल ही में पुलिस ने ओपन फायरिंग करने वाले सख्स की बाइक बरामद की है. जिसकी फिलहाल फॉरेंसिक जांच चल रही है.

किसी नहीं हुआ नुकसान

पुलिस ने कहा रविवार सुबह बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के आवास के बाहर हुई गोलीबारी की घटना में कोई घायल नहीं हुआ. डीसीपी मुंबई, राज तिलक रौशन ने बताया, 'आज सुबह लगभग 5 बजे, दो अज्ञात लोगों ने बांद्रा में एक्टर सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की. पुलिस को 3 राउंड फायरिंग की सूचना मिली है. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. गोलीबारी की घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ. घटना के बाद मंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान से फोन पर बात की.

पुलिस ने बाइक की बरामद

मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर ओपन फायरिंग करने वाले सख्स की बाइक बरामद कर ली है जिसकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है. मुंबई पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच भी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस की एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में भी जुटी है. पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों को पकड़ने में काफी मदद मिलेगी. बताया जाता है कि सलमान के घर के आस पास काफी सारी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं

सलमान को मिली सुरक्षा

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार खान की धमकियों के कारण, उन्हें पर्सनल बंदूक ले जाने की भी इजाजत दी गई है. साथ ही सुरक्षा के लिए उनकी कार भी बुलेटप्रूफ है. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान को पिछली बार एक्शन थ्रिलर 'टाइगर 3' में देखा गया था. जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी खास रोल में थे. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों में निर्देशक विष्णुवर्धन की 'द बुल' है, हालांकि, फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं की गई है. वहीं ईद के मौके पर उन्होंने अपनी फिल्म सिकंदर भी अनाउंस की, जो कि ईद 2025 में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.