मुंबई: पेरिस ओलंपिक 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में मुकेश और नीता अंबानी ने शानदार डांस किया है. अंबानी कपल का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा वो था- नीता अंबानी का विजिटर्स के साथ जमकर भांगड़ा करना. इस खास पल को कैमरे में कैद किया गया है.
एक डिजिटल क्रिएटर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पेरिस ओलंपिक से नीता अंबानी का नया वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने इनविटेशन के लिए शुक्रिया अदा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'उन्होंने हमें सचमुच अपने साथ डांस करने के लिए इनवाइट किया. सच ए स्वीट पर्सन. पार्कडेलाविलेट में इंडिया हाउस का यह एक खूबसूरत ओपनिंग सेरेमनी थी. रिलायंस फाउंडेशन और एनमैक इंडिया का अद्भुत सेटअप. इनवाइट करने के लिए थैंक्यू जियोफ्रांस.'
वायरल वीडियो में नीता अंबानी को पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी में देखा जा सकता है. वे ओलंपिक में आए विजिटर्स के साथ जमकर भांगड़ा करती है और इस खास पल को एंजॉय करती हैं. उन्हें मशहूर ट्रैक गल बन गई और 'श्री गणेशा देवा' पर थिरकते हुए देखा जा सकता है.
पेरिस ओलंपिक की शानदार ओपनिंग सेरेमनी के बाद एक चीज ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा और वो था- ओलंपिक में पहला कंट्री हाउस इंडिया हाउस. यह पहली बार है, जब ओलंपिक में भारत का अपना घर है. इसके ओपनिंग सेरेमनी में बीसीसीआई सचिव जय शाह और आईओसी के सदस्य शामिल हुए थे. इस घर को रिलायंस फाउंडेशन ने बनवाया है.
रिलायंस फाउंडेशन ने इसे पार्क ऑफ नेशंस के पार्क डे ला विलेट में बनवाया है. इस हाउस में डेली प्रोग्राम, पैनल डिस्कशन, मेडल सेलिब्रेशन, वॉच पार्टी जैसे इवेंट होंगे. इंडिया हाउस का गेट 27 जुलाई से खुल चुका है और यह 11 अगस्त तक सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक विजिटर्स के लिए खुला रहेगा.