मुंबई: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इंडस्ट्री के पावरपैक कपल्स में से एक है. कपल ने पिछले साल 24 सितंबर को उदयपुर में शादी की. शादी के बाद कपल ने अपनी ड्रीमी शादी की खास झलक अपने फैंस संग साझा की. हाल ही में इस लव बर्ड्स को डिनर डेट पर जाते हुए देखा गया. दोनों हाथों में हाथ डाले रेंस्तरा की ओर बढ़ते दिखें.
पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा को आज, 25 जनवरी को बांद्रा के एक रेस्तरां के बाहर कैमरे में कैद किया.जहां इश्कजादे एक्ट्रेस व्हाइट मिनी ड्रेस में सुंदर लग रही थीं, वहीं राघव ब्लैक शर्ट में हैंडसम लग रहे थे.
परिणीति चोपड़ा ने अपने डिनर डेट के लिए व्हाइट मिनी ड्रेस को चुना था. उन्होंने इसे मैचिंग कोट के साथ पेयर किया था. वहीं, दूसरी ओर राघव चड्ढा को ब्लैक कलर की शर्ट के साथ मस्टर्ड ब्राउन रंग की पैंट पहने देखा गया. यह कपल एक साथ काफी खुश नजर आ रहे थे.
परिणीति ने गुरुवार को अपने म्यूजिक करियर की घोषणा की. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वह आधिकारिक तौर पर अपना म्यूजिक करियर शुरू करेंगी. परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर बड़ी खबर साझा करते हुए एक दिल छू लेने वाला नोट एक वीडियो के साथ शेयर किया है. उन्होंने अपने नोट में लिखा, 'म्यूजिक, मेरे लिए हमेशा मेरी खुशी का स्थान रहा है. मैंने दुनिया भर के अनगिनत म्यूजिशियन परफॉर्म करते देखा है और अब अंततः उस दुनिया का हिस्सा बनने का मेरा समय आ गया है.'