मुंबई: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल और वरुण धवन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम पद की शपथ लेने पर बधाई दी. पीएम मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. इस मौके पर उन्हें पूरे देश से शुभकामनाएं भेजी जा रही हैं. इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से भी कई कलाकारों ने पीएम मोदी को बधाई दी है. वहीं कई सितारे उनके शपथ ग्रहण समारोह में भी पहुंचे. जिनमें अक्षय कुमार, अनुपम खेर, रजनीकांत, शाहरुख खान, विक्रांत मैसी, राजुकमार राव, रवीना टंडन जैसे सितारे शामिल हैं.
परेश रावल ने दी बधाई
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'भारत की जनता हमारे नेता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के इस ऐतिहासिक मौके पर हार्दिक शुभकामनाएं देती है. एक बात याद रखें कि जनता आपसे बहुत प्यार करती है, तो वो सिर्फ तीन तक नहीं गिनेगी आगे भी गिनती रहेंगी. जय हो, जयकार हो'. उनके साथ ही वरुण धवन ने भी उन्हें शुभकानाएं दी हैं. वरुण धवन ने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल और शपथ ग्रहण समारोह के लिए बधाई. आप हमारे देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं. हरि ओम'.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार 3.0 में एनडीए के सहयोगी दलों से 12 मंत्रियों को जगह मिलेगी. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) के दो-दो सदस्य और आठ अन्य दलों के एक-एक सदस्य नई सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. वहीं भाजपा के पास चार प्रमुख मंत्रालय - गृह, रक्षा, विदेश मामले और वित्त मंत्रालय रहेगा. एनडीए के सहयोगियों को इनके अलावा अन्य बड़े मंत्रालय मिलने की संभावना है. मोदी 3.0 कैबिनेट में यूपी के सांसद होने की कम संभावना देखी जा रही है.