ETV Bharat / entertainment

पंकज त्रिपाठी के परिवार में पसरा मातम, सड़क हादसे में एक्टर के बहनोई की मौत, बहन खतरे से बाहर - Pankaj Tripathi brother in law died - PANKAJ TRIPATHI BROTHER IN LAW DIED

Pankaj Tripathi brother in law Died: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी के परिवार पर दुखों का का पहाड़ टूट पड़ा है. एक सड़क हादसे में उनके बहनोई की मौत हो गई है, जबकि उनकी बहन की हालत गंभीर है.

Pankaj Tripathi
(फाइल फोटो- पंकज त्रिपाठी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 21, 2024, 7:05 AM IST

मुंबई: 'ओएमजी-2' एक्टर पंकज त्रिपाठी के घर में एक दुखद घटना घटित हुई है. उनकी बहन सरिता तिवारी और बहनोई राजेश तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी बीते शनिवार (20 अप्रैल) करीब शाम 4 बजे एक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए. दुख की बात यह है कि दुर्घटना में राजेश तिवारी की मौत हो गई, जबकि सरिता तिवारी गंभीर रूप से घायल है. फिलहाल सरिता का इलाज धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुर्घटना शाम करीब चार बजे के आसपास दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे-2 पर निरसा बाजार में हुई. बताया जा रहा है कि राजेश और सरिता बिहार के गोपालगंज से पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन जा रहे थे.

निरसा मार्केट चौक पहुंचने से पहले ही उनकी कार एक डिवाइडर से जा टकराई, जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके राजेश और सरिता को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने राजेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, सरिता की हालत गंभीर बताई जा रही थी. उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया.

एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी एचओडी डॉ. दिनेश कुमार गिन्दौरिया ने न्यूज एजेंसी को सरिता की हालत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंकज त्रिपाठी की बहन के पैर में फ्रैक्चर हुआ था. फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 'ओएमजी-2' एक्टर पंकज त्रिपाठी के घर में एक दुखद घटना घटित हुई है. उनकी बहन सरिता तिवारी और बहनोई राजेश तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी बीते शनिवार (20 अप्रैल) करीब शाम 4 बजे एक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए. दुख की बात यह है कि दुर्घटना में राजेश तिवारी की मौत हो गई, जबकि सरिता तिवारी गंभीर रूप से घायल है. फिलहाल सरिता का इलाज धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुर्घटना शाम करीब चार बजे के आसपास दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे-2 पर निरसा बाजार में हुई. बताया जा रहा है कि राजेश और सरिता बिहार के गोपालगंज से पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन जा रहे थे.

निरसा मार्केट चौक पहुंचने से पहले ही उनकी कार एक डिवाइडर से जा टकराई, जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके राजेश और सरिता को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने राजेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, सरिता की हालत गंभीर बताई जा रही थी. उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया.

एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी एचओडी डॉ. दिनेश कुमार गिन्दौरिया ने न्यूज एजेंसी को सरिता की हालत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंकज त्रिपाठी की बहन के पैर में फ्रैक्चर हुआ था. फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.