मुंबई : पाक टीवी एक्ट्रेस सना जावेद ने पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी रचाने के बाद अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया है. सना जावेद बीती 25 मार्च को 31 साल की हुई थीं. आज 27 मार्च को सना और शोएब ने मिलकर सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. सना ने अपने स्टार क्रिकेटर पति को बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए धन्यवाद भी कहा है. बता दें, सना और शोएब ने साल 2024 की शुरुआत में अचानक शादी की तस्वीरें शेयर कर सभी को चौंका दिया था.
सना और शोएब संग अकेले मनाया बर्थडे
सना के बर्थडे सेलिब्रेशन की बात करें तो इसमें एक्ट्रेस ने खूबसूरत मरून रंग का सूट पहना है और वहीं, पूर्व क्रिकेटर को बेज पैंट पर कॉक कलर शर्ट पहने देखा जा रहा है. सना ने अपने बर्थडे की तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, बस हम दोनों, बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए शुक्रिया हसबैंड जी'. तस्वीरों में देख सकते हैं कि सना और शोएब एक दूजे पर कितना प्यार लुटा रहे हैं.
कब हुई थी सना और शोएब की शादी?
बता दें, पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पूर्व पति शोएब मलिक ने यह तीसरी शादी रचाई थी. वहीं, शोएब और सना ने अपने निकाह की तस्वीरें 20 जनवरी 2024 को सोशल मीडिया पर शेयर कर हंगामा मचा दिया था.
सानिया मिर्जा से कब अलग हुए थे शोएब?
बता दें, शोएब मलिक ने पहला निकाह आयशा सिद्दीकी (2002) से किया था, जो 8 साल चला. इसके बाद शोएब ने साल 2010 में भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को अपना दुल्हन बनाया था और शादी के 5 साल बाद दोनों अलग रहने लगे थे. वहीं, सानिया अपने बच्चों के साथ अपनी तलाकशुदा जिंदगी इन्जॉय कर रही हैं.
11 साल छोटी सना जावेद को शोएब मलिक ने बनाया अपनी दुल्हन, जानें कौन हैं ये पाक हसीना सानिया-शोएब के बीच क्या तलाक हुआ ? पिता इमरान मिर्जा ने बता दी सब बात |