लॉस एंजिलेस: 96वें ऑस्कर अवार्ड 2024 का आज 11 मार्च को शानदार समापन हो चुका है. लॉस एंजिलेस (अमेरिका) के डॉल्बी थिएटर में हुए अवार्ड समारोह में 23 कैटेगरी में अवार्ड बांटे गए. वहीं, ऑस्कर 2024 में 13 कैटेगरी में चुनी गई फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने सबसे ज्यादा ऑस्कर अपने नाम किए हैं. अवार्ड के साथ-साथ यहां कई शॉकिंग वाकया भी देखने को मिले. जैसे की पूर्व रेसलर जॉन सीना के स्टेज पर न्यूड होकर आना. खैर, ऑस्कर की इस खास स्टोरी में आइए जानते हैं सबसे ज्यादा और सबसे कम ट्रॉफी कौन घर ले गया है.
'ओपेनहाइमर' ने मारी बाजी
बता दें, कुल 13 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने सबसे ज्यादा 7 ऑस्कर अपने नाम किये हैं. इसमें फिल्म 'बेस्ट फिल्म' का ऑस्कर जीता लिया है. 'बेस्ट एक्टर' किलियन मर्फी और बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को ऑस्कर मिला है. ओरिजिनल स्कोर के लिए लुडविंग गोरेसन, सिनेमैटोग्राफी के लिए हायाटे वेन होयटेमा और फिल्म एडिटिंग के लिए जनिफर लेम को ऑस्कर मिला है.
किसने कितने अवार्ड जीते
पुअर थिंग्स 4
पुअर थिंग्स 11 नॉमिनेशन मिले थे और इसमें से 4 कैटेगरी में फिल्म ने जीत हासिल की है, जिसमें बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग को मिलाकर कुल चार कैटेगरी में ऑस्कर में मिला है.
अमेरिकन फिक्शन 1 (अ़डेप्टेड स्क्रीनप्ले)
एनाटॉमी ऑफ ओ फॉल 1 (ओरिजिनल स्क्रीनप्ले)
द होल्डओवर्स 1 (बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - दा'वाइन जॉय रैंडोल्फ)
द जोन ऑफ इंटेरेस्ट 2 (इंटरनेशनल फीचर फिल्म) (बेस्ट साउंड)
बार्बी 1 (बेस्ट सॉन्ग) (व्हाट वॉज आई मेड फॉर)
ओपेनहाइमर 7 अवार्ड्स
ये भी पढ़ें : Oscars 2024 : भगवदगीता का 'अपमान' करने वाली 'ओपेनहाइमर' ने जीता बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवार्ड |