देहरादून: महान गायक और हरफनमौला कलाकार स्वर्गीय किशोर कुमार की 95वीं जयंती के मौके पर एक शाम किशोर दा के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड गीतकार समीर अंजान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. पहली बार देहरादून पहुंचे समीर अंजान ने यहां के मौसम और लोगों की जमकर तारीफ की.
किशोर कुमार की जयंती पर देहरादून आए गीतकार समीर: बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर गीतकार समीर अंजान 4,000 से अधिक गीत लिख चुके हैं. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है. अपने फिल्मी करियर में समीर ने फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट सॉन्ग्स भी दिए. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को स्वर्गीय किशोर कुमार से हुई मुलाकातों के कई अनसुने किस्से सुनाये. उन्होंने अमिताभ बच्चन अभिनीत मशहूर फिल्म डॉन का जिक्र करते हुए रोचक किस्सा सुनाया.
'चकाचक' शब्द सुनकर अचकचा गए थे किशोर कुमार: समीर ने बताया कि खाई के पान बनारस वाला गीत को लेकर किशोर कुमार ने साउंड रिकॉर्डिंग से पहले उनके पिता अंजान से इस गाने में आये चकाचक शब्द के बारे में पूछा और कहा कि यह शब्द वह पहली बार सुन रहे हैं. इसलिए उन्होंने यह गाना गाने से इंकार कर दिया. उस वक्त पिता ने किशोर दा से कहा कि इन शब्दों को गहराई से समझने के लिए आपको बनारस की गलियों की खाक छाननी पड़ेगी. काफी समझाने के बाद वह गाना गाने को तैयार हुए, और पूरा गाना एक ही बार में रिकॉर्ड किया. समीर अंजान ने कहा कि जिस वक्त यह गाना रिकॉर्ड हो रहा था, उस वक्त वह अपने पिता के साथ रिकॉर्डिंग स्टूडियो में मौजूद थे. उस समय उनकी उम्र 17 या 18 वर्ष की थी.
समीर अंजान ने सुनाया किशोर कुमार का मजेदार किस्सा: अक्सर कहा जाता है कि किशोर कुमार बहुत कंजूस व्यक्ति थे. इसको लेकर उन्होंने एक मजेदार किस्सा सुनाया. एक गाने की रिकॉर्डिंग के सिलसिले में किशोर कुमार अपनी नई मर्सडीज में ड्राइवर के साथ रिकॉर्डिंग स्टूडियो पहुंचे. रिकॉर्डिंग पूरी होने से पहले किशोर दा, पिता अंजान के पास आये और पूछा अंजान स्टूडियो तुम किसमें आये हो. पिता ने बताया वह ऑटो से स्टूडियो पहुंचे हैं. किशोर कुमार ने कहा कि थोड़ी देर बाद मैं भी तुम लोगों के साथ वापस चलूंगा. यह कहकर किशोर कुमार गाने की रिकॉर्डिंग में व्यस्त हो गए.
मर्सडीज से आए और ऑटो से गए किशोर कुमार: समीर ने बताया कि उनके पिता ने किशोर कुमार के मूड को देखते हुए उनसे तत्काल ऑटो बुलवाने को कहा. लेकिन यह बात अभी भी समझ में नही आ रही थी कि किशोर कुमार मर्सिडीज़ में रिकॉर्डिंग स्टूडियो आने के बाद ऑटो से वापस घर क्यों जा रहे हैं. रिकॉर्डिंग समाप्त होने के बाद किशोर कुमार ऑटो के बीच में बैठने की जिद करने लगे. कुछ दूर जाने पर उनके पिता ने किशोर से पूछा कि मर्सिडीज़ होने के बावजूद आप वापस ऑटो से घर क्यों जा रहे हो.
मोजों में रखी थी नोटों की गड्डियां: इतने में चाइना सिल्क लुंगी और चप्पल पर मोजे पहने किशोर दा धीरे-धीरे अपनी लुंगी ऊपर करने लगे. पिता और मुझसे कहा कि नीचे देखो. यह समझ नहीं आ रहा था कि किशोर कुमार बार बार हमें ऑटो में नीचे देखने के लिए क्यों कह रहे हैं. कुछ देर बाद रहस्य से पर्दा उठा और यह पता चला कि किशोर कुमार ने गाने की एवज में मिली नोटों की गड्डियां मौजों में रखी हुई रखी हैं. जब हमने इसकी वजह जाननी चाही तो उन्होंने बताया कि अपनी मर्सिडीज के लिए उन्होंने नया ड्राइवर रखा है. इसलिए वह मुझे घर जाते समय रास्ते में कहीं भी लूट सकता था. अब घर पहुंच कर स्टूडियो से मर्सिडीज़ मंगवा लूंगा.
ये भी पढ़ें: