हैदराबाद : साउथ सुपस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी की रिलीज को लेकर शंका के बादल एक बार फिर मंडरा रहे हैं. हाल ही में आम चुनाव 2024 की तारीखों के एलान के बाद से माना जा रहा है कि कल्कि 2898 एडी अपने तय समय में रिलीज नहीं पाएगी. आम चुनाव अप्रैल से शुरू होकर जून में खत्म होंगे. अब कल्कि 2898 एडी की रिलीज डेट के पोस्टपोन होने का नया कारण सामने आ रहा है.
चुनाव नहीं इस कारण से रिलीज नहीं होगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल्कि 2898 एडी अपनी तय रिलीज डेट 9 मई को सिनेमाघरों में नहीं पहुंच पाएगी. इसके पीछे के कारणों में कई बातें निकलकर आ रही हैं. बता दें, इस फिल्म पर डायरेक्टर नाग अश्विन पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं और दर्शकों को सटीक विजुअल्स देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
एक इंटरव्यू में कल्कि 2898 एडी की टीम ने बताया है, जब ऑडियंस देखती है कि हमने क्या किया है, उन्हें आखिर में विश्वास होगा कि इंडियन सिनेमा अब बहुत आगे जा रहा है'. वहीं, कहा जा रहा है कि फिल्म के साथ जुड़ा हर शख्स ने एक एनडीसी (Non Disclosure Clause) साइन किया है.
वहीं, कल्कि 2898 एडी की रिलीज को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म 9 मई को रिलीज नहीं हो पाएगी क्योंकि इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा नहीं हुआ है, स्पेशल इफेक्ट्स पर अभी भी काम चल रहा है. बता दें, आदिपुरुष और सालार के बाद प्रभास की यह तीसरी फिल्म है, जो जल्दबाजी में तैयार की जा रही है.
बता दें, फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें : इटली में 'कल्कि 2898 एडी' की शूटिंग निपटाकर लौटे प्रभास, एयरपोर्ट पर 'बाहुबली' को देख फैंस खुश |