ETV Bharat / entertainment

सूर्या और बॉबी की फिल्म 'कंगुवा' की रिलीज से पहले इसके एडिटर की हुई मौत, कमरे में मिला शव

'कंगुवा' के ए़डिटर निषाद यूसुफ अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए हैं. बता दें, फिल्म कंगुवा की रिलीज से पहले निषाद के निधन हुआ है.

Nishadh Yusuf
निषाद यूसूफ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 3 hours ago

कोच्चि : साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टार मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कंगुवा' की रिलीज से पहले बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है. फिल्म कंगुवा के एडिटर निषाद यूसुफ का निधन हो गया है. निषाद ने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी-बड़ी फिल्मों की बागडौर संभाली है. निषाद की आखिरी फिल्म कंगुवा है, ओ रिलीज के लिए तैयार खड़ी है. ऐसे में फिल्म की टीम और स्टार्स को निषाद के निधन से बड़ा धक्का लगा है. निषाद कोच्चि के पनमपल्ली नगर के फ्लैट में मृत पाए गए हैं. निषाद के निधन का समय सुबह करीब 2 बजे का बताया जा रहा है. निषाद के निधन की जानकारी फिल्म निर्माता एनएम बदुशा और अभिनेत्री माला पार्वती ने दी है. वहीं, कोच्चि पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

12 साल से कर रहे थे एडिटिंग

निषाद बीते 12 सालों से फिल्म एडिटिंग का काम कर रहे थे. निषाद ने फिल्म ड्रैकुला से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2019 में फिल्म उंडा की एडिटिंग के बाद फिल्म उदल, वन, थल्लुमाला और पेटा रैप फिल्मों की एडिटिंग की थी. वहीं, निषाद इन दिनों आगामी 14 नवंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म कंगुवा की एडिटिंग का काम संभाल रहे थे, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही वह दुनिया को अलविदा कह गये.

कंगुवा की रिलीज से पहले हो गया निधन

बता दें, सूर्या और बॉबी देओल के फैंस को फिल्म कंगुवा का बेसब्री से इंतजार है. कंगुवा का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच फिल्म को देखने का जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है. कंगुवा साल 2024 की मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्म है, जो इस साल की सबसे बड़े बजट की भी फिल्म है. कंगुवा के मेकर्स दावा कर चुके हैं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस करेगी.

ये भी पढ़ें :

'कंगुवा' का दूसरा गाना 'वामोस ब्रिंकर बेबी' इस दिन होगा रिलीज, सूर्या करते दिखेंगे पार्टी

'कंगुवा' स्टार सूर्या ने फैक्ट्री में किया काम, मां का चुकाया कर्जा, ये थी पहली सैलरी, इन स्टार्स ने भी देखे बुरे दिन

कोच्चि : साउथ सुपरस्टार सूर्या स्टार मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कंगुवा' की रिलीज से पहले बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है. फिल्म कंगुवा के एडिटर निषाद यूसुफ का निधन हो गया है. निषाद ने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी-बड़ी फिल्मों की बागडौर संभाली है. निषाद की आखिरी फिल्म कंगुवा है, ओ रिलीज के लिए तैयार खड़ी है. ऐसे में फिल्म की टीम और स्टार्स को निषाद के निधन से बड़ा धक्का लगा है. निषाद कोच्चि के पनमपल्ली नगर के फ्लैट में मृत पाए गए हैं. निषाद के निधन का समय सुबह करीब 2 बजे का बताया जा रहा है. निषाद के निधन की जानकारी फिल्म निर्माता एनएम बदुशा और अभिनेत्री माला पार्वती ने दी है. वहीं, कोच्चि पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

12 साल से कर रहे थे एडिटिंग

निषाद बीते 12 सालों से फिल्म एडिटिंग का काम कर रहे थे. निषाद ने फिल्म ड्रैकुला से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2019 में फिल्म उंडा की एडिटिंग के बाद फिल्म उदल, वन, थल्लुमाला और पेटा रैप फिल्मों की एडिटिंग की थी. वहीं, निषाद इन दिनों आगामी 14 नवंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म कंगुवा की एडिटिंग का काम संभाल रहे थे, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही वह दुनिया को अलविदा कह गये.

कंगुवा की रिलीज से पहले हो गया निधन

बता दें, सूर्या और बॉबी देओल के फैंस को फिल्म कंगुवा का बेसब्री से इंतजार है. कंगुवा का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच फिल्म को देखने का जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है. कंगुवा साल 2024 की मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्म है, जो इस साल की सबसे बड़े बजट की भी फिल्म है. कंगुवा के मेकर्स दावा कर चुके हैं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस करेगी.

ये भी पढ़ें :

'कंगुवा' का दूसरा गाना 'वामोस ब्रिंकर बेबी' इस दिन होगा रिलीज, सूर्या करते दिखेंगे पार्टी

'कंगुवा' स्टार सूर्या ने फैक्ट्री में किया काम, मां का चुकाया कर्जा, ये थी पहली सैलरी, इन स्टार्स ने भी देखे बुरे दिन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.