मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में अपनी इकलौती बेटी इरा खान ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे से शादी रचाई है. इरा और नुपूर शादी के बाद अपने हनीमून पर हैं. इरा और नुपूर ने अपने हनीमून से कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कपल का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है. इरा खान को डीपनेक ड्रेस में तो वहीं, नुपूर को शर्टलेस देखा जा रहा है. इरा और नुपूर ने हनीमून से एक वीडियो भी शेयर किया है.
![Newlyweds Ira Khan and Nupur Shikhare](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-01-2024/20596754_1.png)
इरा और नुपूर की हनीमून सेल्फी
इरा और नुपूर की हनीमून से सामने आईं इन तस्वीरों पर गौर करें तो इसमें इरा खान और नुपूर रोमांटिक मूड में दिख रहे हैं. हनीमून से आई इरा और नुपूर की एक तस्वीर सेल्फी हैं, जिसमें कपल कम कपड़ों में दिख रहा है. वहीं, नुपूर सिर्फ शॉर्ट्स में बैठे हैं. वहीं, एक वीडियो में नुपूर पहले तो अपनी वाइफ इरा खान पर कैमरा लगाते हैं और फिर अपने कैमरे के लैंस को चांद पर लेकर यह बताने की कोशिश कर हैं कि उनकी पत्नी किसी चांद से कम नहीं हैं.
![Newlyweds Ira Khan and Nupur Shikhare](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-01-2024/20596754_th.png)
2500 मेहमानों को दी थी दावत
बता दें, आमिर खान ने बीती 3 जनवरी को बेटी के हाथ पीले किए थे. आमिर खान ने बेटी इरा खान की शादी अपने फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे संग 3 जनवरी को रजिस्टर्ड कराई और फिर 10 जनवरी को राजस्थान के उदयपुर स्थित एक शाही किले में पूर रीति-रिवाज से शादी. इसके बाद 13 जनवरी की रात आमिर खान ने बेटी की शादी का रिसेप्शन रखा, जिसमें बॉलीवुड के तमाम स्टार्स कपल को बधाई के साथ-साथ आशीर्वाद देने भी पहुंचे थे. इसमें शाहरुख खान, सलमान खान समेत कई बॉलीवुड और साउथ स्टार्स समेत 2500 से ज्यादा मेहमान पहुंचे थे.
ये भी पढे़ं : WATCH: इरा खान-नुपूर शिखरे वेडिंग रिसेप्शन में गौरी संग पहुंचे शाहरुख, आमिर संग सलमान ने दिया पोज इरा खान ने शेयर की वेडिंग डे पर खेले गए मजेदार गेम्स की झलक, जानें कौन बना विनर |