हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा हाल ही में उस वक्त चर्चा में आ गई थीं, जब उन्हें IIM में एडमिशन मिला था. नव्या ने IIM के बाहर से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और इसके बाद वह खूब ट्रोल होने लगी थीं. नव्या पर पैसे देकर यहां एडमिशन लेने तक के लांछन लगाए थे. अब नव्या नवेली ने IIM में एडमिशन पर हुई ट्रोलिंग पर अपना रिएक्शन दे दिया है. एक मीडिया इंटरेक्शन में नव्या ने इस पर खुलकर बात की है.
नव्या ने इस ट्रोलिंग पर पहले तो सोशल मीडिया के हो रहे विस्तार की तारीफ की. नव्या ने कहा कि यह ऐसा मंच है, जिससे आगे कुछ नहीं है. वहीं, नव्या आगे कहा, IIM में पढ़ रही हूं, मुझे बेहद अच्छा लग रहा है और मैं यहां की एजुकेशन से खुश हूं'.
ट्रोलिंग पर क्या बोलीं नव्या?
नव्या ने ट्रोलिंग पर भी अपना रिएक्शन दिया है. नव्या ने कहा है, लोग काफी नेगेटिव हो गए हैं, और कुछ भी बोलते हैं, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है, मैं समय अपने करियर के लिए इस्तेमाल करती हूं;. कहा जा रहा है कि नव्या एक एक्ट्रेस बनेंगी, लेकिन अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.
बता दें, नव्या अभी तक किसी की भी फिल्म या सीरीज में नहीं दिखी हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन की नातिन लाइमलाइट में बने रहने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. नव्या को बॉलीवुड पार्टीज और बड़े-बड़े अवार्ड फंक्शन में भी देखा जाता रहा है. नव्या खुद अपना एक पोडकास्ट भी चलाती हैं, जिसमें वह अपनी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन संग पर्सनल और प्रोफेशन बातों का खुलासा करती रहती हैं.
ये भी पढे़ं : |