हैदराबाद: राष्ट्रीय खेल दिवस (नेशनल स्पोर्ट्स डे) हर साल 29 अगस्त को मनाया जाता है. 140 करोड़ की आबादी वाले देश भारत में वैसे तो कई खेल खेले जाते हैं, हालांकि हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है, लेकिन हमारा सारा जोर क्रिकेट पर है. हॉकी के गॉड भारतीय हॉकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर हर साल 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया जाता है. इस साल मेजर ध्यानचंद की 119वीं जयंती मनाई जा रही है. खेल और बॉलीवुड का खास नाता है. एक तरफ बॉलीवुड में कई दिग्गज खिलाड़ियों पर फिल्म बन चुकी हैं, तो दूसरी तरफ कई एक्ट्रेस ने खिलाड़ियों को अपना जीवन साथी चुना है. ईटीवी भारत की इस खास स्टोरी में हम आपसे जानेंगे कि आप क्रिकेट के किस स्टार खिलाड़ी की बायोपिक के इंतजार में बैठें हैं.
युवराज सिंह
टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह अपने टाइम के एक खतरनाक बल्लेबाज रहे हैं. टीम इंडिया ने साल 2007 और 2011 में वर्ल्डकप जीता था और युवराज सिंह ने इन दोनों वर्ल्डकप की जीत में अपने बल्ले से अहम योगदान दिया था. हाल ही में खबर आई थी कि युवराज सिंह पर बायोपिक का एलान हुआ है. बायोपिक में फैंस को युवराज सिंह को कैंसर होते हुए भी मैदान में डटे रहने वाला टफ संघर्ष देखने को मिल सकता है. युवराज सिंह की बायोपिक के लिए कई एक्टर्स के नाम सामने आए हैं, जिसमें रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और शाहिद कपूर का नाम भी शामिल है.
विराट कोहली
विराट कोहली भारत के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी और पर्सनैलिटी हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है. विराट के इंस्टाग्राम पर 270 मिलियन फैंस हैं. विराट कोहली क्रिकेट के इतिहास में समा चुके हैं. विराट ने क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर के शतकों की बराबरी भी कर ली है और ऐसा करने वाले वह दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं. पाकिस्तान के खिलाफ हर मैच में विराट का बल्ला बोला है. ऐसे में विराट के चाहने वाले उनकी बायोपिक के लिए बैचेन जरूर हैं. वहीं, विराट की बायोपिक के लिए रणबीर कपूर का नाम सामने आ चुका है.
रोहित शर्मा
भारत की झोली में चौथा क्रिकेट वर्ल्डकप डालने वाले टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. 2019 के वर्ल्डकप में रोहित शर्मा ने 5 शतक लगाए थे, जो क्रिकेट के इतिहास का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 'हिटमैन' ने साल 2023 के वर्ल्डकप में भी हर टीम के बॉलर की जमकर धुनाई की थी. वहीं टी 20 वर्ल्डकप 2024 में भी रोहित शर्मा का बल्ला खूब बोला था और फिर ट्रॉफी भी अपने घर आई. क्या आप चाहेंगे कि रोहित शर्मा की बायोपिक बने ? अगर हां तो किस एक्टर को उनके रोल में देखना पसंद करेंगे?
राहुल द्रविड़
क्रिकेट की दुनिया की 'वॉल' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ के हेड कोच रहते हुए भारत ने अपनी झोली में चौथा वर्ल्ड कप (टी20-2024) डाला था. हाल ही में उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया है. राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के हेड कोच से वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपने पद से खुशी-खुशी अलविदा कहा था. राहुल द्रविड़ ने बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए कई जीत में अहम योगदान दिया है. राहुल के दुनिया में लाखों-करोड़ों फैंस, जो उनकी बायोपिक देखना चाहते हैं. हाल ही में जब द्रविड़ से पूछा गया कि उनकी बायोपिक में कौन एक्टर फिट बैठेगा तो इस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में खुद का नाम लिया था.
जसप्रीत बुमराह
'स्विंग का असली किंग' जसप्रीत बुमराह की लहरती गेंद के आगे दुनिया के तमाम बल्लेबाजों ने अपने घुटने टेक दिए हैं. जसप्रीत ने वनडे वर्ल्डकप 2023 और टी 20 वर्ल्ड 2024 में अपनी गेंद से जो जलवा दिखाया है, उसे ना सिर्फ हम भारतीय बल्कि हर टीम के खिलाड़ी और उनकी आवाम भी याद कर रही है. बुमराह ही मोहम्मद सामी की तरह टीम इंडिया के एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जो हारी बाजी को जीत में बदलने का दमखम रखते हैं और ऐसा उन्होंने पिछले टूर्नामेंट के हर मैच में कर दिखाया है.
ये भी पढे़ं : |