मुंबई: मुंबई: आज 10 अप्रेल को देशभर में नेशनल सिबलिंग्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस मौके हम आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं फिल्म इंड्स्ट्री के उन रियल लाइफ सिब्लिंग्स से जो सबके लिए एक मिसाल हैं, जो एक दूसरे पर जान छिड़कते हैं. और लोग इन्हें बहुत पसंद भी करते हैं.
सारा अली खान-इब्राहिम अली खान:
सिबलिंग्स की बात हो और सैफ अली खान के बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम का नाम ऐसा हो ही नहीं सकता. शाही पटौदी भाई-बहन सारा और इब्राहिम अली खान भाई-बहन के रूप में एक मिसाल करते हैं. सारा बड़ी हैं और इब्राहिम छोटे, इसीलिए सारा को कई बार पब्लिक जगहों पर इब्राहिम को प्रोटेक्ट करते हुए भी देखा गया.
अर्जुन-अंशुला:
अर्जुन और अंशुला बोनी कपूर के बच्चे हैं, दोनों की मां बोनी कपूर की पहली पत्नी मौना शौरी थी. दोनों भाई बहन के बीच काफी अच्छा बॉन्ड . वहीं उनके साथ उनके सिबलिंग्स खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
रणबीर-रिद्धिमा:
रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश सिबलिंग्स में से एक हैं. दोनों को हाल ही में कपिल शर्मा के शो में देखा गया था. जहां दोनों एक दूसरे की टांग खिंचाई करते नजर आए.
भूमि पेडनेकर-समीक्षा पेडनेकर:
भूमि और समीक्षा पेडनेकर एक दूसरे के साथ काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखी जाती हैं. वहीं दोनों को बॉलीवुड के स्टाइलिश सिबलिंग्स में से एक माना जाता है. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लोग इन्हें पसंद भी करते हैं.