ETV Bharat / entertainment

नताशा स्टेनकोविक या जैस्मिन भसीन? अली गोनी का रिलेशनशिप पर खुलासा, 'वह मेरे परिवार के साथ नहीं रहना चाहती...' - Aly Goni - ALY GONI

Aly Goni Relationship : टीवी एक्टर अली गोनी ने एक पॉडकास्ट में अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया है. एक्टर ने अपने पास्ट के साथ-साथ प्रेजेंट रिलेशनशिप के बारे में रोचक जानकारी दी है.

Jasmine Bhasin Aly Goni Natasa Stankovic
जैस्मिन के साथ अली गोनी-नताशा स्टेनकोविक (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 29, 2024, 8:04 AM IST

मुंबई: 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट अली गोनी शो के दौरान जैस्मिन भसीन के साथ अपने रिश्ते लेकर चर्चे में बने रहे. नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद अली जैस्मिन भसीन को डेट किया. शो में दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया. हाल ही में वह भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट पर दिखाई दिए, जहां उन्होंने जैस्मीन के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. अपने वर्तमान रिश्ते पर विचार करते हुए, अली ने नताशा स्टेनकोविक के साथ अपने अतीत पर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि आखिर वे क्यों अलग हुए और जैस्मिन के साथ उनका रिश्ता उनके पिछले रिश्ते से कैसे अलग है.

पॉडकास्ट में अली ने नताशा स्टेनकोविक का नाम लिए बिना कहा कि वे पिछले रिश्ते को लेकर काफी सीरियस थे. अली ने कहा, 'जो मेरा इसे पहले भी रिलेशन था, वो बहुत ही सीरियस था. उसका कारण ही वही था कि उसने मुझसे बोला कि 'यार जब हम शादी करेंगे तो फ्यूचर में हम अलग रहेंगे'. वो चीज मुझे नहीं जमी'.

अली गोनी ने आगे कहा, 'मैं अपने फैमिली को साथ लेकर चलूंगा, जहां भी जाउंगा. मैं फैमिली को अलग नहीं कर सकता. मैं नहीं छोड़ सकता, चाहे दुनिया की कोई भी ताकत आ जाए.' ये तो सब जानते हैं कि जैस्मीन भसीन से पहले अली गोनी नताशा स्टेनकोविक के साथ रिलेशनशिप में थे.

ऐसा पार्टनर मिलना बहुत मुश्किल है...- अली गोनी
अली गोनी ने यह भी बताया कि उनकी मौजूदा गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन को उनके फैमिली के सभी सदस्य बहुत प्यार करते हैं और वह उनका ख्याल ऐसे रखती हैं जैसे वे उनके अपने हों. गोनी ने कहा, 'ऐसा पार्टनर मिलना बहुत मुश्किल है जो आपके माता-पिता से उतना ही प्यार करता हो जितना आप करते हैं.'

अली गोनी का रिलेशनशिप

बता दें कि हार्दिक पांड्या से पहले नताशा स्टेनकोविक अली गोनी के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालांकि, उनका रिश्ता 4-5 सालों तक ही चला. 2019 में डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 में अली ने खुलासा किया कि वे और नताशा रिलेशनशिप में नहीं है.

एक साल बाद, 2020 में, अली की मुलाकात जैस्मिन भसीन से हुई. खतरों के खिलाड़ी में दोनों की दोस्ती हुई. शो के दौरान उनका रिश्ता सबसे पहले मजबूत हुआ और बिग बॉस 14 में अपने समय के दौरान उन्हें एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का एहसास हुआ.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट अली गोनी शो के दौरान जैस्मिन भसीन के साथ अपने रिश्ते लेकर चर्चे में बने रहे. नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद अली जैस्मिन भसीन को डेट किया. शो में दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया. हाल ही में वह भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट पर दिखाई दिए, जहां उन्होंने जैस्मीन के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. अपने वर्तमान रिश्ते पर विचार करते हुए, अली ने नताशा स्टेनकोविक के साथ अपने अतीत पर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि आखिर वे क्यों अलग हुए और जैस्मिन के साथ उनका रिश्ता उनके पिछले रिश्ते से कैसे अलग है.

पॉडकास्ट में अली ने नताशा स्टेनकोविक का नाम लिए बिना कहा कि वे पिछले रिश्ते को लेकर काफी सीरियस थे. अली ने कहा, 'जो मेरा इसे पहले भी रिलेशन था, वो बहुत ही सीरियस था. उसका कारण ही वही था कि उसने मुझसे बोला कि 'यार जब हम शादी करेंगे तो फ्यूचर में हम अलग रहेंगे'. वो चीज मुझे नहीं जमी'.

अली गोनी ने आगे कहा, 'मैं अपने फैमिली को साथ लेकर चलूंगा, जहां भी जाउंगा. मैं फैमिली को अलग नहीं कर सकता. मैं नहीं छोड़ सकता, चाहे दुनिया की कोई भी ताकत आ जाए.' ये तो सब जानते हैं कि जैस्मीन भसीन से पहले अली गोनी नताशा स्टेनकोविक के साथ रिलेशनशिप में थे.

ऐसा पार्टनर मिलना बहुत मुश्किल है...- अली गोनी
अली गोनी ने यह भी बताया कि उनकी मौजूदा गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन को उनके फैमिली के सभी सदस्य बहुत प्यार करते हैं और वह उनका ख्याल ऐसे रखती हैं जैसे वे उनके अपने हों. गोनी ने कहा, 'ऐसा पार्टनर मिलना बहुत मुश्किल है जो आपके माता-पिता से उतना ही प्यार करता हो जितना आप करते हैं.'

अली गोनी का रिलेशनशिप

बता दें कि हार्दिक पांड्या से पहले नताशा स्टेनकोविक अली गोनी के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालांकि, उनका रिश्ता 4-5 सालों तक ही चला. 2019 में डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 में अली ने खुलासा किया कि वे और नताशा रिलेशनशिप में नहीं है.

एक साल बाद, 2020 में, अली की मुलाकात जैस्मिन भसीन से हुई. खतरों के खिलाड़ी में दोनों की दोस्ती हुई. शो के दौरान उनका रिश्ता सबसे पहले मजबूत हुआ और बिग बॉस 14 में अपने समय के दौरान उन्हें एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का एहसास हुआ.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.