मुंबई: एक्ट्रेस-मॉडल नतासा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में नतासा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया, जिससे भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से उनकी शादी की अफवाहों को हवा मिली है. वीडियो में, नतासा ने पुष्टि की कि वह एक निश्चित स्थिति से गुजर रही हैं. हाल ही में, टीम इंडिया की टी20 विश्व कप जीत के बाद हार्दिक के लिए कोई बधाई पोस्ट साझा न करने के लिए नतासा को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
बीते बुधवार आधी रात को नतासा स्टेनकोविक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्लिप साझा किया है. उन्होंने वीडियो को लाल दिल वाले इमोजी के साथ जोड़ा है. वीडियो में वह लॉस्ट के बारे में बात करती हुई सुनी जाती हैं.
'जब भी हम किसी खास स्थिति से गुजर रहे होते हैं तो...'
क्लिप को शेयर करते हुए नतासा कहती है, 'आज मैं कुछ पढ़ने के लिए एक्साइटेड हूं, इसे सुनना मेरे लिए काफी जरूरी है. इसलिए मैं अपने साथ कार में बाइबल लेकर आई क्योंकि मैं इसके बारे में आप सभी को बताना चाहती हूं. इसमें लिखा है- ये वहीं भगवान है जो आपके आगे चलते हैं. हमेशा आपके साथ रहते हैं. वह आपका साथ कभी नहीं छोड़ेगें और ना ही आपका त्याग करेंगे. डरो मत या निराश मत हो. जब भी हम किसी खास स्थिति से गुजर रहे होते हैं तो हम हतोत्साहित, निराश, दुखी और अक्सर खोए हुए हो जाते हैं, (लेकिन) भगवान आपके साथ हैं. वह इस बात से हैरान नहीं है कि आप अभी किससे गुजर रहे हैं क्योंकि उसके पास पहले से ही एक प्लान है.'
टीम इंडिया की जीत के बाद हार्दिक के बारे में कुछ भी पोस्ट न करने के लिए नतासा को सोशल मीडिया यूजर्स की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था. बता दें कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के तलाक की अफवाहें पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं. अभी तक इस जोड़े ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.