ETV Bharat / entertainment

हार्दिक पांड्या से अलग होकर नताशा को नहीं पड़ा कोई फर्क, जिम से शेयर की फोटो, देखें एक्ट्रेस का FIRST POST - Natasa Stankovic FIRST POST - NATASA STANKOVIC FIRST POST

Natasa Stankovic FIRST POST : हार्दिक पांड्या से आधिकारिक तौर पर अलग होने के बाद नताशा ने पहला पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया है.

Natasa Stankovic
हार्दिक पांड्या और नताशा (IMAGE- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 19, 2024, 3:50 PM IST

मुंबई : हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की जिंदगी के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं. बीती रात कपल ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर आकर अपने अलग होने का एलान किया था. खबरों की दुनिया में हार्दिक और नताशा के अलग होने की सुर्खियां टॉप पर हैं. वहीं, हार्दिक से अलग होने के एलान के बाद नताशा का पहला पोस्ट सामने आया है. सर्बियाई मॉडल ने अपने पोस्ट में तीन इंस्टा स्टोरी पोस्ट की है. जिसमें से एक में वह अपने 3 साल के बेटे अगस्त्या संग दिख रही हैं. साथ ही जिम से भी एक तस्वीर शेयर की है. गौरतलब है कि नताशा हाल ही में अपने बेटे को लेकर सर्बिया अपने मायके गई हैं.

NATASA in GYM
जिम करतीं नताशा (IMAGE- NATASA INSTAGRAM)

नताशा और हार्दिक ने बीती 18 जुलाई की रात को अलग-अलग पोस्ट शेयर कर लिखा था, '4 साल साथ रहने के बाद हम आम सहमति से अलग हो रहे हैं, हमनें साथ में रहने की खूब कोशिश की, लेकिन हम दोनों के लिए अलग होना ही बेहतर है, जीवन के हर सुख-दुख में साथ चलने के बाद, कई खुशियों को आपस में बांटने के बाद हमारे लिए यह फैसला काफी कठिन रहा है, हमारा एक बेटा अगस्त्या है, जिसके पालने की हम दोनों जिम्मेदारी उठाएंगे, बच्चे के लिए हम इतना तो कर ही सकते हैं, इस संवेदनशीन और कठिन समय में हमें आपका साथ चाहिए और कृप्या आप हमारी निजता का ध्यान रखें'.

वहीं, अब नताशा अपने घर पर अपने बेटे अगस्त्य संग खेल रही हैं. इधर, भारत में नताशा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. हार्दिक के फैंस नताशा को जमकर ट्रोल करने में लगे हैं. बता दें, हार्दिक और नताशा ने एक नहीं बल्कि तीन बार शादी रचाई थी. 31 मई 2020 को कोर्ट मैरिज के बाद एक्स कपल ने साल 2022 में धूमधाम से शादी रचाई थी. वहीं, साल 2023 (फरवरी) में पूर्व कपल ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी रचाई थी.

ये भी पढे़ं :

हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा ट्रोल, क्रिकेटर के फैंस बोले- पति भी गया और प्रॉपर्टी भी - Hardik Pandya and Natasa Stankovic


हार्दिक-नताशा से पहले साल 2024 में टूटा इन शादीशुदा जोड़ों का साथ, अब इन 2 कपल का रिश्ता खतरे में? - Hardik Pandya and Natasa stankovic


मुंबई : हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की जिंदगी के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं. बीती रात कपल ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर आकर अपने अलग होने का एलान किया था. खबरों की दुनिया में हार्दिक और नताशा के अलग होने की सुर्खियां टॉप पर हैं. वहीं, हार्दिक से अलग होने के एलान के बाद नताशा का पहला पोस्ट सामने आया है. सर्बियाई मॉडल ने अपने पोस्ट में तीन इंस्टा स्टोरी पोस्ट की है. जिसमें से एक में वह अपने 3 साल के बेटे अगस्त्या संग दिख रही हैं. साथ ही जिम से भी एक तस्वीर शेयर की है. गौरतलब है कि नताशा हाल ही में अपने बेटे को लेकर सर्बिया अपने मायके गई हैं.

NATASA in GYM
जिम करतीं नताशा (IMAGE- NATASA INSTAGRAM)

नताशा और हार्दिक ने बीती 18 जुलाई की रात को अलग-अलग पोस्ट शेयर कर लिखा था, '4 साल साथ रहने के बाद हम आम सहमति से अलग हो रहे हैं, हमनें साथ में रहने की खूब कोशिश की, लेकिन हम दोनों के लिए अलग होना ही बेहतर है, जीवन के हर सुख-दुख में साथ चलने के बाद, कई खुशियों को आपस में बांटने के बाद हमारे लिए यह फैसला काफी कठिन रहा है, हमारा एक बेटा अगस्त्या है, जिसके पालने की हम दोनों जिम्मेदारी उठाएंगे, बच्चे के लिए हम इतना तो कर ही सकते हैं, इस संवेदनशीन और कठिन समय में हमें आपका साथ चाहिए और कृप्या आप हमारी निजता का ध्यान रखें'.

वहीं, अब नताशा अपने घर पर अपने बेटे अगस्त्य संग खेल रही हैं. इधर, भारत में नताशा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. हार्दिक के फैंस नताशा को जमकर ट्रोल करने में लगे हैं. बता दें, हार्दिक और नताशा ने एक नहीं बल्कि तीन बार शादी रचाई थी. 31 मई 2020 को कोर्ट मैरिज के बाद एक्स कपल ने साल 2022 में धूमधाम से शादी रचाई थी. वहीं, साल 2023 (फरवरी) में पूर्व कपल ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी रचाई थी.

ये भी पढे़ं :

हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा ट्रोल, क्रिकेटर के फैंस बोले- पति भी गया और प्रॉपर्टी भी - Hardik Pandya and Natasa Stankovic


हार्दिक-नताशा से पहले साल 2024 में टूटा इन शादीशुदा जोड़ों का साथ, अब इन 2 कपल का रिश्ता खतरे में? - Hardik Pandya and Natasa stankovic


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.