मुंबई: नताशा स्टेनकोविक ने मंगलवार, 30 जुलाई को अपने बेटे अगस्त्य का 4वां बर्थडे शानदार अंदाज में मनाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ खास तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों पर अब तक हार्दिक पांड्या का कोई भी रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन उनके भाई-क्रिकेटर कुणाल पांड्या ने रिएक्ट किया है.
30 जुलाई को नताशा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटे अगस्त्य के बर्थडे सेलिब्रेशन की एक सीरीज पोस्ट की है. उन्होंने हॉट व्हील्स थीम वाली पार्टी के साथ अपने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया है. पोस्ट में एक कस्टमाइज्ड हॉट व्हील्स केक और अगस्त्य के साथ खुशी के पल दिखाए गए हैं. तस्वीरों और वीडियो में, नताशा अगस्त्य और केक के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं बूबा अपने दोस्तों के साथ अपना बर्थडे पार्टी एंजॉय कर रहा है. इसके अलावा नताशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें पार्टी की तैयारियों की झलक दिखाई गई है.
नताशा के पोस्ट पर रिएक्शन
नताशा ने कैप्शन में रेसिंग कार, बैलून, कैप और लाल दिल वाले इमोजीज छोड़े हैं. उसे हैशटैग आगस्त्य4 के साथ अपने पोस्ट को पूरा किया है. पार्टी की तस्वीरें सामने आते ही कुछ मशहूर हस्तियों और फैंस की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कमेंट कर अगस्त्य को बर्थडे विश किया है. वहीं, वरुण धवन ने पोस्ट पर प्यार बरसाया है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या के भाई कुणाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में दिल वाली इमोजी छोड़ी है.
एक-दूसरे से अलग हुए नताशा-हार्दिक
नताशा और हार्दिक ने 31 मई, 2020 को हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों से शादी की और 30 जुलाई 2020 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. 4 सालों के बाद नताशा ने अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम से 'पांड्या' हटा दिया, तब से उनके अलग होने की अटकलें शुरू हो गई. मई से चल रही इन अटकलों पर विराम लगाते हुए दोनों ने 18 जुलाई को आफिशियल पोस्ट के साथ सेपरेट होने की पुष्टि की. हार्दिक पांड्या से अगल होने के बाद से, नताशा अपने होमटाउन सर्बिया चली गई. वह, वहीं अपने बेटे अगस्त्य के साथ समय बिता रही हैं.