मुंबई: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के आरोपों का हाल ही में जवाब दिया है. जिसमें तनुश्री ने उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2008 में राकेश सारंग की फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उनका यौन उत्पीड़न किया था. पाटेकर ने कहा कि उन्हें तनुश्री के आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ा और ना ही उन पर गुस्सा आया क्योंकि उन्हें पता था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था.
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान नाना पाटेकर से पूछा गया कि क्या वह तनुश्री दत्ता के यौन उत्पीड़न के आरोपों से नाराज हुए. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'नहीं, मुझे मालूम था ऐसा कुछ है ही नहीं, मुझे इस पर कोई गुस्सा नहीं आया और ना ही मैं इससे परेशान हुआ. क्योंकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था. कुछ हुआ होता तो हम बताते. अब अचानक कोई कहता है आपने ऐसा किया, हम क्या कहते, हमने नहीं किया? इसके अलावा क्या कहते. इसीलिए मुझे इन आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ा और ना ही गुस्सा आया'.
तनुश्री ने लगाया ये आरोप
अक्टूबर 2018 में तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ हॉर्न ओके प्लीज के एक गाने की शूटिंग के दौरान गलत बिहेवियर का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की थी. हालांक पाटेकर ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया और बताया कि 2008 में उस दिन सेट पर लगभग 50 लोग मौजूद थे. जिसके बाद 2019 में पुलिस ने इस मामले की जांच की और नाना पाटेकर के खिलाफ कोई सबूत ना मिलने पर उन्हें क्लीन चिट दे दी.