मुंबई: उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने जा रही है. अंबानी फैमिली अनंत-राधिका की वेडिंग फेस्टिविटीज को शुरू कर चुकी है. दरअसल इसकी शुरूआत मुकेश-नीता अंबानी ने 50 जोड़ों के सामूहिक विवाह से की. अंबानी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ जोड़ो को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
800 लोगों ने सामूहिक विवाह में लिया हिस्सा
यह समारोह रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में आयोजित किया गया था और इसमें जोड़ों के परिवारों से लगभग 800 लोगों ने भाग लिया था. इस समारोह से शुरुआत करते हुए परिवार ने आगामी शादी के सीजन के दौरान देश भर में ऐसी सैकड़ों शादियों का सपोर्ट करने का संकल्प लिया. अंबानी परिवार 'मानव सेवा ही माधव सेवा' - 'मानवता की सेवा ही भगवान की सेवा है' की शाश्वत कहावत को बरकरार रखता है.
जोड़ों को दिए सोने के आभूषण-घरेलू सामान
अंबानी परिवार की ओर से हर जोड़े को मंगलसूत्र, शादी की अंगूठियां और नाक की अंगूठियां सहित सोने के आभूषण भेंट किए गए. उन्हें पैरों की बिछिया और पायल जैसे चांदी के आभूषण भी मिले. इसके अलावा हर दुल्हन को स्त्रीधन के रूप में 1.01 लाख रुपये का चेक भेंट किया गया. इसके साथ ही हर जोड़े को एक साल के लिए पर्याप्त किराना और घरेलू सामान भी गिफ्ट के रूप में दिया. जिसमें बर्तन, गैस स्टोव, मिक्सर और पंखे जैसे सामान शामिल थे. विवाह समारोह में दूल्हे और दुल्हन के परिवार के सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया. मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ राधिका मर्चेंट ने लगभग 51,000 ग्रामीणों को ट्रेडिशनल गुजराती भोजन परोसा.
इस दिन होगी अनंत-राधिका की शादी
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और संस्थापक नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे.