मुंबई: मिस्टर एंड मिसेज माही कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है, इसी बीच मेकर्स ने फिल्म के म्यूजिक एल्बम का तीसरा ट्रैक रिलीज कर दिया है, जिसका टाइटल 'रोया जब तू' है. इस गाने में राजकुमार और जाह्नवी के बीच इमोशनल मोमेंट्स को दिखाया गया है. यह गाना अब तक रिलीज हुए जोशीले ट्रैक से हटकर है. इसमें राजकुमार और जाह्नवी के बीच दर्द और इमोशंक को दिखाया गया है.
फैंस ने दिये ये रिेएक्शन
'रोया जब तू' को विशाल मिश्रा ने गाया है वहीं इसके लिरिक्स विशाल और अजीम दयानी के हैं. इस ट्रैक का म्यूजिक वीडियो एक लड़ाई से शुरू होता है जो जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव द्वारा निभाए गए किरदारों के बीच छिड़ जाती है. वीडियो सॉन्ग में दोनों के बीच दर्द और इमोशन को दर्शाया गया है. गाने पर फैंस ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं. एक ने कमेंट किया, 'रोया जब तू', वाह किया लिरिक्स हैं गाने में काफी सुकून है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'विशाल की आवाज मेलोडियस है. वहीं एक ने लिखा, 'इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है'.
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
'मिस्टर एंड मिसेज माही' को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है. फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है, जिन्होंने गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल का निर्देशन किया था. मिस्टर एंड मिसेज माही में एक क्रिकेटर की भूमिका निभाने के लिए जाह्नवी को दो साल की कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा, यहां तक कि एक बार उनका कंधे में भी मोच आ गई थी. फिल्म का टाइटल से महेंद्र सिंह धोनी को ट्रिब्यूट दिया जा रहा है, जिन्हें प्यार से 'माही' कहा जाता है. यह फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.