ETV Bharat / entertainment

रकुल प्रीत सिंह से उपासना कामिनेनी तक, मदर्स डे पर इन सितारों ने अपनी मां पर लुटाया प्यार - mothers day 2024 - MOTHERS DAY 2024

Mothers Day 2024: बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक, सेलेब्स ने अपनी-अपनी मां को मदर्स डे विश किया है. सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं. देखें....

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 12, 2024, 11:46 AM IST

Updated : May 12, 2024, 12:33 PM IST

मुंबई: दुनियाभर में आज, 12 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है. इस खास दिन का असर फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में भी देखने को मिला है. रकुल प्रीत सिंह, टाइगर श्रॉफ, बिपाशा बसु, राम चरण की पत्नी उपासना समेत कई मशहूर हस्तियों ने अपने मां को मदर्स डे विश किया है.

मदर्स डे पर रकुल प्रीत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मां और सास के साथ फोटो कोलाज का एक वीडियो शेयर किया है और इसे एक स्पेशल नोट के साथ जोड़ा है. रकुल ने पोस्ट साझा कर कैप्शन में लिखा है, अरे मां और मॉम-इन-लॉ. मैं बस आप दोनों को यह बताने के लिए एक थोड़ा समय लेना चाहती था कि आप दोनों को अपने जीवन में पाकर मैं कितनी खुश हूं. सच में, आप दोनों मेरी जर्नी में रॉकस्टार रही हैं.'

रकुल ने आगे लिखा, 'मम्मा, आप मेरे लिए मौजूद रही हैं, मुझे गाइड करती रही हैं और अच्छे-बुरे समय में मेरा साथ देती रही हैं. सच में मैं नहीं जानती कि आपके साथ के बिना मैं हर दिन कैसे गुजारूंगी. आपका प्यार और सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है.'

Navya
नव्या नवेली की इंस्टाग्राम स्टोरी (@navyananda Instagram)
Athiya Shetty
अथिया शेट्टी की इंंस्टाग्राम स्टोरी (@athiyashetty instagram)
Athiya Shetty
अथिया शेट्टी की इंंस्टाग्राम स्टोरी (@athiyashetty instagram)
neha kakkar
नेहा कक्कड़ की इंस्टाग्राम स्टोरी (@nehakakkar instagram)
Upasana Kamineni Konidela
उपासना कामिनेनी की इंस्टाग्राम स्टोरी (@upasanakaminenikonidela Instagram)

अपनी सास और जैकी भगनानी की मां के लिए खास मैसेज देते हुए रकुल ने लिखा है, 'और सासू मां, मैं आपको अपने जीवन का हिस्सा पाकर बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं. पहले दिन से, आपने मुझे परिवार जैसा महसूस कराई और खुली बांहों से मेरा स्वागत किया. आपकी ताकत और दृढ़ संकल्प मुझे हर दिन प्रेरित करते हैं. मैं वास्तव में अपने जीवन में दो अद्भुत माताओं को पाकर धन्य हूं. आप दोनों को और सभी सुपरमांओं को हैप्पी मदर्स डे.'

Sushmita Sen
सुष्मिता सेन की इंस्टाग्राम स्टोरी (@sushmitasen Instagram)
neetu Kapoor
नीतू कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी (@neetu54 Instagram)

कंगना रनौत
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मां की तस्वीर पोस्ट कर एक इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने लाल दिल वाले इमोजीज के साथ कैप्शन में लिखा है, 'हर चीज का मूल, दिव्य जो अपने अंदर जीवन का बीज रखती है, शक्ति जो शिव का प्रक्षेपण है जो इस पूरे अस्तित्व की अभिव्यक्ति है, आप उसे देवी मां या बस मां कह सकते हैं. हैप्पी मदर्स डे'.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत की इंस्टाग्राम स्टोरी (@kanganaranaut Instagram)
Tiger Shroff
टाइगर श्रॉफ की इंस्टाग्राम स्टोरी (@tigerjackieshroff instagram)
Jacqueliene Fernandez
जैकलीन फर्नांडीस की इंस्टाग्राम स्टोरी (@jacquelienefernandez instagram)
Bipasha Basu
बिपाशा बसु की इंस्टाग्राम स्टोरी (@bipashabasu instagram)

तारा सुतारिया
तारा सुतारिया ने अपनी के साथ ट्विनिंग करते हुए पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'मदर्स डे के लिए 70 के दशक की मेरी मां की एक तस्वीर फिर से बनाई गई. (मेरी इयररिंग्स मैनें हाथों से बनाया है. ओरिजिनल लुक को फिर से बनाने के लिए. कला का एक काम हाहाहा). टीना सुतारिया हमारी टीन क्वीन को हैप्पी मदर्स डे.'

वरुण धवन, सुनील शेट्टी, नेहा कक्कड़, अर्जुन कपूर, रवीनां टंडन की बेटी राशा, सुष्मिता सेन, नीतू कपूर, जैकलीन फर्नांडीस,बिपाशा बसु, साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी, नव्या नवेली, अथिया शेट्टी समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी मां को मदर्ड डे विश किया है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: दुनियाभर में आज, 12 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है. इस खास दिन का असर फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में भी देखने को मिला है. रकुल प्रीत सिंह, टाइगर श्रॉफ, बिपाशा बसु, राम चरण की पत्नी उपासना समेत कई मशहूर हस्तियों ने अपने मां को मदर्स डे विश किया है.

मदर्स डे पर रकुल प्रीत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मां और सास के साथ फोटो कोलाज का एक वीडियो शेयर किया है और इसे एक स्पेशल नोट के साथ जोड़ा है. रकुल ने पोस्ट साझा कर कैप्शन में लिखा है, अरे मां और मॉम-इन-लॉ. मैं बस आप दोनों को यह बताने के लिए एक थोड़ा समय लेना चाहती था कि आप दोनों को अपने जीवन में पाकर मैं कितनी खुश हूं. सच में, आप दोनों मेरी जर्नी में रॉकस्टार रही हैं.'

रकुल ने आगे लिखा, 'मम्मा, आप मेरे लिए मौजूद रही हैं, मुझे गाइड करती रही हैं और अच्छे-बुरे समय में मेरा साथ देती रही हैं. सच में मैं नहीं जानती कि आपके साथ के बिना मैं हर दिन कैसे गुजारूंगी. आपका प्यार और सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है.'

Navya
नव्या नवेली की इंस्टाग्राम स्टोरी (@navyananda Instagram)
Athiya Shetty
अथिया शेट्टी की इंंस्टाग्राम स्टोरी (@athiyashetty instagram)
Athiya Shetty
अथिया शेट्टी की इंंस्टाग्राम स्टोरी (@athiyashetty instagram)
neha kakkar
नेहा कक्कड़ की इंस्टाग्राम स्टोरी (@nehakakkar instagram)
Upasana Kamineni Konidela
उपासना कामिनेनी की इंस्टाग्राम स्टोरी (@upasanakaminenikonidela Instagram)

अपनी सास और जैकी भगनानी की मां के लिए खास मैसेज देते हुए रकुल ने लिखा है, 'और सासू मां, मैं आपको अपने जीवन का हिस्सा पाकर बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं. पहले दिन से, आपने मुझे परिवार जैसा महसूस कराई और खुली बांहों से मेरा स्वागत किया. आपकी ताकत और दृढ़ संकल्प मुझे हर दिन प्रेरित करते हैं. मैं वास्तव में अपने जीवन में दो अद्भुत माताओं को पाकर धन्य हूं. आप दोनों को और सभी सुपरमांओं को हैप्पी मदर्स डे.'

Sushmita Sen
सुष्मिता सेन की इंस्टाग्राम स्टोरी (@sushmitasen Instagram)
neetu Kapoor
नीतू कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी (@neetu54 Instagram)

कंगना रनौत
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मां की तस्वीर पोस्ट कर एक इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने लाल दिल वाले इमोजीज के साथ कैप्शन में लिखा है, 'हर चीज का मूल, दिव्य जो अपने अंदर जीवन का बीज रखती है, शक्ति जो शिव का प्रक्षेपण है जो इस पूरे अस्तित्व की अभिव्यक्ति है, आप उसे देवी मां या बस मां कह सकते हैं. हैप्पी मदर्स डे'.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत की इंस्टाग्राम स्टोरी (@kanganaranaut Instagram)
Tiger Shroff
टाइगर श्रॉफ की इंस्टाग्राम स्टोरी (@tigerjackieshroff instagram)
Jacqueliene Fernandez
जैकलीन फर्नांडीस की इंस्टाग्राम स्टोरी (@jacquelienefernandez instagram)
Bipasha Basu
बिपाशा बसु की इंस्टाग्राम स्टोरी (@bipashabasu instagram)

तारा सुतारिया
तारा सुतारिया ने अपनी के साथ ट्विनिंग करते हुए पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'मदर्स डे के लिए 70 के दशक की मेरी मां की एक तस्वीर फिर से बनाई गई. (मेरी इयररिंग्स मैनें हाथों से बनाया है. ओरिजिनल लुक को फिर से बनाने के लिए. कला का एक काम हाहाहा). टीना सुतारिया हमारी टीन क्वीन को हैप्पी मदर्स डे.'

वरुण धवन, सुनील शेट्टी, नेहा कक्कड़, अर्जुन कपूर, रवीनां टंडन की बेटी राशा, सुष्मिता सेन, नीतू कपूर, जैकलीन फर्नांडीस,बिपाशा बसु, साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी, नव्या नवेली, अथिया शेट्टी समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी मां को मदर्ड डे विश किया है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : May 12, 2024, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.