ETV Bharat / entertainment

मम्मा संग सजधज कर रेडी हुईं लाडली देवी, बिपाशा बसु ने दिखाई क्यूट झलक - Bipasha Basu daughter Devi Photo

Bipasha Basu shares daughter Devi Photo: एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने अपनी लाडली की खूबसूरत और क्यूट तस्वीर शेयर की है. सोशल मीडिया पर शेयर्ड तस्वीर में बिपाशा अपनी लाडली के साथ सजधज कर रेडी हैं. प्यारी तस्वीर देख आपको भी प्यार हो जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 9, 2024, 10:38 PM IST

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस बिपाशा बसु सोशल मीडिया को अपनी और फैमिली के साथ ही लाडली की प्यारी झलक के साथ गुलजार रखती हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर बेटी देवी का चेहरा दिखाने के बाद अब एक्ट्रेस ने अपनी लाडली की एक बार फिर से क्यूट झलक दिखाई है. लेटेस्ट तस्वीर में बिपाशा और करण की लाडली क्यूटनेस से ओवरलोड नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम अकाउंट पर बेटी देवी के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर कर बिपाशा बसु ने कैप्शन में लिखा 'रेडी'. शेयर्ड लेटेस्ट तस्वीर में बिपाशा और उनकी बेटी सजधज कर रेडी नजर आ रही हैं. लाडली पिंक कलर की आउटफिट के साथ हेयर में कलरफुल विक्स लगाए नजर आ रही हैं. वहीं, बिपाशा ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं. बिपाशा और उनकी लाडली ने चश्मा भी लगा रखा है और मुस्कुराती नजर आ रही हैं.

इससे पहले महाशिवरात्रि और वुमन डे पर बेटी का चेहरा दिखाते हुए बिपाशा ने एक क्यूट वीडियो शेयर किया था. शेयर्ड वीडियो के साथ उन्होंने लिखा आप सभी को देवी और हमारी ओर से महाशिवरात्रि की और महिला दिवस की शुभकामनाएं... इससे पहले बिपाशा ने देवी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपना नाम लिखती नजर आ रही थी. इसके साथ ही एक अन्य वीडियो में बिपाशा की लाडली अपनी मां के साथ योगा मैट पर बैठी नजर आ रही हैं और वह अपना नाम बताने की कोशिश कर रही हैं. आगे बता दें कि बिपाशा और करण ने साल 2022 में बच्ची का स्वागत किया था. दोनों साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे.

यह भी पढ़ें: मिस वर्ल्ड 2024 फिनाले से पहले सिनी शेट्टी का 140 करोड़ देशवासियों को संदेश, बोलीं- 'मैं वादा करती हूं...'

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस बिपाशा बसु सोशल मीडिया को अपनी और फैमिली के साथ ही लाडली की प्यारी झलक के साथ गुलजार रखती हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर बेटी देवी का चेहरा दिखाने के बाद अब एक्ट्रेस ने अपनी लाडली की एक बार फिर से क्यूट झलक दिखाई है. लेटेस्ट तस्वीर में बिपाशा और करण की लाडली क्यूटनेस से ओवरलोड नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम अकाउंट पर बेटी देवी के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर कर बिपाशा बसु ने कैप्शन में लिखा 'रेडी'. शेयर्ड लेटेस्ट तस्वीर में बिपाशा और उनकी बेटी सजधज कर रेडी नजर आ रही हैं. लाडली पिंक कलर की आउटफिट के साथ हेयर में कलरफुल विक्स लगाए नजर आ रही हैं. वहीं, बिपाशा ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं. बिपाशा और उनकी लाडली ने चश्मा भी लगा रखा है और मुस्कुराती नजर आ रही हैं.

इससे पहले महाशिवरात्रि और वुमन डे पर बेटी का चेहरा दिखाते हुए बिपाशा ने एक क्यूट वीडियो शेयर किया था. शेयर्ड वीडियो के साथ उन्होंने लिखा आप सभी को देवी और हमारी ओर से महाशिवरात्रि की और महिला दिवस की शुभकामनाएं... इससे पहले बिपाशा ने देवी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपना नाम लिखती नजर आ रही थी. इसके साथ ही एक अन्य वीडियो में बिपाशा की लाडली अपनी मां के साथ योगा मैट पर बैठी नजर आ रही हैं और वह अपना नाम बताने की कोशिश कर रही हैं. आगे बता दें कि बिपाशा और करण ने साल 2022 में बच्ची का स्वागत किया था. दोनों साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे.

यह भी पढ़ें: मिस वर्ल्ड 2024 फिनाले से पहले सिनी शेट्टी का 140 करोड़ देशवासियों को संदेश, बोलीं- 'मैं वादा करती हूं...'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.