ETV Bharat / entertainment

रेप केस में इस साउथ एक्टर को मिली क्लीन चिट, सोशल मीडिया पर फैंस का जताया आभार - NIVIN PAULY GETS CLEAN CHIT IN RAPE

कोठामंगलम जिला न्यायालय ने निविन पॉली को बलात्कार मामले में बरी कर दिया. बाकी छह अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच जारी रहेगी.

Mollywood actor Nivin Pauly
मॉलीवुड एक्टर निविन पॉली को क्लिन चिट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 6, 2024, 4:10 PM IST

मुंबई: बलात्कार मामले में मलयालम एक्टर निविन पॉली पर लगे आरोपों में नया मोड़ आ गया है. जांच टीम ने निविन पॉली को आरोपियों की सूची से बाहर कर दिया. स्पेशल जांच दल द्वारा जारी रिपोर्ट के आधार पर कोठामंगलम जिला न्यायालय ने निविल पॉली को बरी कर दिया गया था.

आरोपियों की लिस्ट से बाहर हुए निविन पॉली

मामले में केवल निविन पॉली को आरोपियों की सूची से बाहर रखा गया. साथ ही कोर्ट ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर अन्य छह आरोपियों के खिलाफ जांच जारी रहेगी. कोठामंगलम की एक महिला ने निविन पॉली के खिलाफ आगे आकर आरोप लगाया है कि उसने दुबई में उसके साथ छेड़छाड़ की. महिला ने निविन पॉली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि उसने वहां उसके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया और उसे परेशान किया.

निविन ने दी थी आरोपों पर सफाई

महिला की शिकायत के बाद निविन पॉली सफाई लेकर मीडिया के सामने आए. निविन पॉली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि आरोपों के दिनों वह विदेश में नहीं थे और यह मामला मनगढ़ंत है.

स्पेशल जांच में पकड़े गए महिला के झूठ

अभिनेता-निर्देशक विनीत श्रीनिवासन भी सबूतों के साथ आगे आए हैं कि कथित छेड़छाड़ के दिन निविन पॉली फिल्म 'वासाराम परी' के सेट पर थे. विनीत श्रीनिवासन द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों के आधार पर, स्पेशल जांच में पाया गया कि जिन दिनों महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, उन दिनों के दौरान निविन पॉली विदेश में नहीं थे. विशेष जांच दल ने महिला के बयान में काफी झूठ पकड़े.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बलात्कार मामले में मलयालम एक्टर निविन पॉली पर लगे आरोपों में नया मोड़ आ गया है. जांच टीम ने निविन पॉली को आरोपियों की सूची से बाहर कर दिया. स्पेशल जांच दल द्वारा जारी रिपोर्ट के आधार पर कोठामंगलम जिला न्यायालय ने निविल पॉली को बरी कर दिया गया था.

आरोपियों की लिस्ट से बाहर हुए निविन पॉली

मामले में केवल निविन पॉली को आरोपियों की सूची से बाहर रखा गया. साथ ही कोर्ट ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर अन्य छह आरोपियों के खिलाफ जांच जारी रहेगी. कोठामंगलम की एक महिला ने निविन पॉली के खिलाफ आगे आकर आरोप लगाया है कि उसने दुबई में उसके साथ छेड़छाड़ की. महिला ने निविन पॉली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि उसने वहां उसके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया और उसे परेशान किया.

निविन ने दी थी आरोपों पर सफाई

महिला की शिकायत के बाद निविन पॉली सफाई लेकर मीडिया के सामने आए. निविन पॉली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि आरोपों के दिनों वह विदेश में नहीं थे और यह मामला मनगढ़ंत है.

स्पेशल जांच में पकड़े गए महिला के झूठ

अभिनेता-निर्देशक विनीत श्रीनिवासन भी सबूतों के साथ आगे आए हैं कि कथित छेड़छाड़ के दिन निविन पॉली फिल्म 'वासाराम परी' के सेट पर थे. विनीत श्रीनिवासन द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूतों के आधार पर, स्पेशल जांच में पाया गया कि जिन दिनों महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, उन दिनों के दौरान निविन पॉली विदेश में नहीं थे. विशेष जांच दल ने महिला के बयान में काफी झूठ पकड़े.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.