ETV Bharat / entertainment

WATCH: मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता में डाला वोट, बोले- 'फिल्मों की बात कल से करेंगे' - Mithun Chakraborty - MITHUN CHAKRABORTY

Mithun Chakraborty Casts Vote: बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने हाल ही में कोलकाता में अपना वोट डाला. उन्हें वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंताजार करते हुए लंबी कतार में खड़े देखा गया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By IANS

Published : Jun 1, 2024, 5:42 PM IST

कोलकाता: आज देशभर में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान किया जा रहा है. इस आखिरी चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत आठ राज्यों में वोटिंग की जा रही है. पश्चिम बंगाल में 9 सीटों पर वोटिंग जारी है. जहां बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता में वोट डाला.

कल से सिर्फ फिल्मों की बात: मिथुन चक्रवर्ती

इस कड़ी में वोट डालने के लिए मशहूर एक्टर और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती कतार में खड़े नजर आए. उन्होंने कोलकाता जिले के बेलगछिया में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. एक्टर ब्लैक कुर्ता, ब्लैक कैप और सनग्लासेस पहने दिखाई दिए. वोट डालने के बाद मीडिया ने उनसे फिल्मों के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं एक टाइम पर एक ही चीज पर ध्यान पर देता हूं. आज लोकतंत्र का त्यौहार है इसीलिए इसी की बात करते हैं कल से सिर्फ फिल्मों की बात होगी. बंगाल में चुनाव के दौरान संदेशखाली और भांगर सहित कई इलाकों से हिंसा की खबरें भी मिल रही हैं.

मिथुन हुए थे हॉस्पिटल में भर्ती

इस साल की शुरुआत में फरवरी में, 73 वर्षीय मिथुन को कोलकाता के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान पता चला कि उनको इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट (स्ट्रोक) आया था. हालांकि, वह जल्द ही ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मिथुन के करियर के बात करें तो उन्होंने 1976 में आर्ट हाउस ड्रामा 'मृगया' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 1982 में 'डिस्को डांसर' से उन्हें खास पहचान मिली. जिसके बाद उन्हें 'अग्निपथ', 'तकदीर', 'बात बन जाए', 'गुनाहों का देवता', 'शतरंज', 'सौतेला', 'बिल्ला नंबर 786' जैसी फिल्मों में देखा गया. उन्हें पिछली बार विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' में बड़े पर्दे पर देखा गया था. मिथुन को राष्ट्रीय पुरस्कार व पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले 2021 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे.

यह भी पढ़ें:

कोलकाता: आज देशभर में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान किया जा रहा है. इस आखिरी चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत आठ राज्यों में वोटिंग की जा रही है. पश्चिम बंगाल में 9 सीटों पर वोटिंग जारी है. जहां बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता में वोट डाला.

कल से सिर्फ फिल्मों की बात: मिथुन चक्रवर्ती

इस कड़ी में वोट डालने के लिए मशहूर एक्टर और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती कतार में खड़े नजर आए. उन्होंने कोलकाता जिले के बेलगछिया में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. एक्टर ब्लैक कुर्ता, ब्लैक कैप और सनग्लासेस पहने दिखाई दिए. वोट डालने के बाद मीडिया ने उनसे फिल्मों के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं एक टाइम पर एक ही चीज पर ध्यान पर देता हूं. आज लोकतंत्र का त्यौहार है इसीलिए इसी की बात करते हैं कल से सिर्फ फिल्मों की बात होगी. बंगाल में चुनाव के दौरान संदेशखाली और भांगर सहित कई इलाकों से हिंसा की खबरें भी मिल रही हैं.

मिथुन हुए थे हॉस्पिटल में भर्ती

इस साल की शुरुआत में फरवरी में, 73 वर्षीय मिथुन को कोलकाता के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान पता चला कि उनको इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट (स्ट्रोक) आया था. हालांकि, वह जल्द ही ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मिथुन के करियर के बात करें तो उन्होंने 1976 में आर्ट हाउस ड्रामा 'मृगया' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 1982 में 'डिस्को डांसर' से उन्हें खास पहचान मिली. जिसके बाद उन्हें 'अग्निपथ', 'तकदीर', 'बात बन जाए', 'गुनाहों का देवता', 'शतरंज', 'सौतेला', 'बिल्ला नंबर 786' जैसी फिल्मों में देखा गया. उन्हें पिछली बार विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' में बड़े पर्दे पर देखा गया था. मिथुन को राष्ट्रीय पुरस्कार व पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. वह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले 2021 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.